बिहार : बेगूसराय में एक घर से ड्रग्स बरामद, 20 लाख रुपए भी मिले, दो गिरफ्तार

बेगूसराय, रतनपुर में 3.34 किग्रा स्मैक बरामद, दो गिरफ्तार|
रतनपुर में 3.34 किग्रा स्मैक बरामद, दो गिरफ्तार|
बेगूसराय में रतनपुर के घर से 3.34 किग्रा स्मैक और 20 लाख रुपए बरामद, दो गिरफ्तार।IANS
Author:
Published on
Updated on
1 min read

पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि सूचना के बाद बेगूसराय के पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आया कि रतनपुर थाना क्षेत्र के एक घर से स्मैक का अवैध कारोबार चल रहा है। इसके बाद पुलिस पदाधिकारी सदर-एक, बेगूसराय के नेतृत्व में डीआईयू की टीम बेगूसराय (Begusarai), रतनपुर थाना (Ratanpur Police Station), नगर थाना एवं मुफसिल थाना के थानाध्यक्ष, पुलिस पदाधिकारी एवं एक दंडाधिकारी की एक टीम गठित की गई। इसके बाद गणेशदत्त नगर क्षेत्र के एक घर में छापेमारी की गई।

जब छापेमारी (Raid) की गई, तब लोकल सप्लायर में डिस्ट्रीब्यूशन करने वाले वहां पहुंचे थे। पुलिस ने घेराबंदी कर शिवम कुमार एवं कुमार आर्यन उर्फ कार्तिक को पकड़ लिया, जबकि एक युवक भाग गया।

सदर-वन डीएसपी आनंद कुमार पांडेय (Anand Kumar Pandey) ने मीडिया को बताया कि पकड़े गए युवकों ने पूछताछ में बताया कि खगड़िया जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित मथार निवासी वाल्मीकि यादव का पुत्र रामवृक्ष कुमार इस पूरे कारोबार का मास्टरमाइंड है और वह यहां एक मकान किराए पर लिए हुए हैं और वहीं से अपने साथियों के साथ स्मैक का बड़ा कारोबार करता है।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने यहां से 3.340 किलोग्राम हाई क्वालिटी का स्मैक, दो जगह से ₹20 लाख ₹47 हजार कैश, एक बुलेट, तीन मोबाइल, सोने की एक चेन, एक ब्रेसलेट, तीन अंगूठियां, चांदी की एक अंगूठी, दो इलेक्ट्रिक तराजू, लोहे का टूटा ताला, रामवृक्ष का नाम छपा बीपी इंटर स्कूल एवं आरसीएस कॉलेज का पहचान पत्र एवं बिहार (Bihar) स्कूल परीक्षा समिति का औपबंधिक प्रमाण पत्र बरामद किया है। पुलिस अब पूरे मामले के सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

[AK]

रतनपुर में 3.34 किग्रा स्मैक बरामद, दो गिरफ्तार|
मुंबई: ड्रग्स तस्करी में दो युवक गिरफ्तार, 5 लाख रुपए कैश भी बरामद

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com