झारखंड में नकली शराब बनाने वाले नेटवर्क का भंडाफोड़, 80 लाख का सामान जब्त

रांची, झारखंड आबकारी विभाग की खुफिया शाखा ने गिरिडीह और हजारीबाग जिलों की सीमा पर चलपनिया और आठमाइल इलाके में नकली विदेशी शराब बनाने के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, छापेमारी कृष्णा साव के घर एवं उससे जुड़े परिसर में की गई।
झारखंड में आठमाइल इलाके में नकली विदेशी शराब बनाने के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है।
झारखंड में आबकारी विभाग की कार्रवाई, नकली शराब बनाने वाला नेटवर्क ध्वस्त; 80 लाख का अवैध सामान जब्त।IANS
Published on
Updated on
1 min read

यहां से बड़ी मात्रा में नकली शराब (Fake Liquor) और निर्माण सामग्री बरामद की गई। कार्रवाई के दौरान लगभग 4000 लीटर स्पिरिट, तैयार विदेशी ब्रांड की नकली शराब, उत्पादन में इस्तेमाल होने वाली मशीनें, खाली बोतलें और पैकिंग सामग्री जब्त की गई।

इसके अलावा, झारखंड और उत्तर प्रदेश सरकार के नकली होलोग्राम भी भारी संख्या में मिले, जिनका उपयोग शराब को वैध दिखाने के लिए किया जा रहा था। जांच में यह भी सामने आया कि तैयार शराब की तस्करी झारखंड और बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों में की जाती थी। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, जब्त की गई वस्तुओं और शराब की कुल बाजार कीमत लगभग 80 लाख रुपए बताई जा रही है।

विभाग इस पूरे नेटवर्क से जुड़े और लोगों की तलाश कर रहा है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि नकली शराब की आपूर्ति किन माध्यमों से की जाती थी। उत्पाद विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में बरामद दस्तावेजों और डिजिटल रिकॉर्ड के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। कई संदिग्धों की भूमिका की जांच की जा रही है और जल्द ही कुछ और गिरफ्तारियां (Arrests) संभव हैं।

विभागीय अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में नकली शराब उत्पादन लंबे समय से चल रहा था और शिकायतों तथा खुफिया इनपुट के आधार पर यह अभियान चलाया गया। अधिकारियों ने कहा कि प्रदेश में अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए अभियान जारी रहेगा और जहां भी इस तरह की इकाइयों के संचालन की आशंका होगी, वहां सख्त कार्रवाई की जाएगी।

[AK]

झारखंड में आठमाइल इलाके में नकली विदेशी शराब बनाने के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है।
चंपारण: नकली शराब से मरने वालों की संख्या 37 हुई

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com