दिनेश पुसु गवाड़े हत्याकांड में एनआईए की बड़ी कार्रवाई, दो और नक्सली गिरफ्तार

गढ़चिरौली में दिनेश पुसु गवाड़े हत्याकांड, एनआईए ने दो फरार माओवादी आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गढ़चिरौली में दिनेश पुसु गवाड़े हत्याकांड|
एनआईए ने गढ़चिरौली में दिनेश पुसु गवाड़े हत्याकांड में दो फरार माओवादी नक्सलियों को गिरफ्तार किया।IANS
Author:
Published on
Updated on
2 min read

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रघु उर्फ प्रताप उर्फ इरपा उर्फ मुद्धेला उर्फ सैलू के रूप में हुई है, जो तेलंगाना के निजामाबाद जिले का रहने वाला है। दूसरा आरोपी शंकर महाका है, जो महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले का निवासी है। दोनों पर आरोप है कि ये दिनेश पुसु गवाड़े के अपहरण और हत्या की साजिश में शामिल थे।

गौरतलब है कि नवंबर 2023 में दिनेश पुसु गवाड़े का कथित तौर पर सीपीआई (माओवादी) के सदस्यों ने अपहरण कर लिया था और बाद में उनकी हत्या कर दी गई थी। नक्सलियों को शक था कि दिनेश पुलिस का मुखबिर है और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ा हुआ है। इसी शक के आधार पर उसे निशाना बनाया गया।

जांच एजेंसियों के अनुसार यह हत्या माओवादी संगठन की उस साजिश का हिस्सा थी, जिसके तहत वे इलाके के ग्रामीणों में डर फैलाना चाहते थे ताकि कोई भी व्यक्ति सुरक्षा बलों को नक्सल गतिविधियों की जानकारी न दे सके।

इस मामले की जांच पहले गढ़चिरौली पुलिस (Gadchiroli Police) कर रही थी, लेकिन अक्टूबर 2024 में इसे एनआईए (NIA) को सौंप दिया गया। एनआईए ने जांच संभालने के बाद अब तक चार अन्य आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। इनमें दोबा वड्डे, रवि पल्लो, सत्तू महाका और कोमाटी महाका के नाम शामिल हैं। अब दो और आरोपियों की गिरफ्तारी से जांच को और मजबूती मिली है।

एनआईए का कहना है कि मामले की जांच अभी जारी है और एजेंसी इस हत्याकांड के पीछे की पूरी साजिश को उजागर करने में जुटी हुई है। इसके साथ ही बाकी बचे फरार आरोपियों की तलाश भी तेज कर दी गई है। एजेंसी का उद्देश्य सिर्फ आरोपियों को पकड़ना ही नहीं, बल्कि नक्सली नेटवर्क (Naxalite Network) की पूरी कड़ी को सामने लाना है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

[AK]

गढ़चिरौली में दिनेश पुसु गवाड़े हत्याकांड|
नारकोटिक्स सेल और नोएडा पुलिस की कार्रवाई, एमडीएमए सप्लाई करने वाले दो तस्कर गिरफ्तार

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com