राजस्थान : टोंक में बड़ी कार्रवाई; कार से 150 किलो विस्फोटक बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार

टोंक जिले में डीएसटी ने बूंदी से आ रही गाड़ी से विस्फोटक बरामद किया।
आरोपी के हाथों में हथकड़ी दिखाई देती हुई|
टोंक में डीएसटी की कार्रवाई के दौरान कार से बरामद 150 किलो विस्फोटक|IANS
Author:
Published on
Updated on
1 min read

गाड़ी में करीब 150 किलो अमोनियम नाइट्रेट मिला, जिसे यूरिया के कट्टों में छुपाया गया था। इसके अलावा, 200 डेंजर एक्सप्लोसिव कार्ट्रिज और 6 बंडल फ्यूज वायर भी बरामद हुए। एक बंडल में लगभग 183 मीटर वायर थी और कुल मिलाकर 1100 मीटर वायर जब्त किया गया।

डीएसटी ने इस मामले में बूंदी जिले के दो आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) किया है: पहला सुरेंद्र, भंवर लाल पटवा का बेटा, उम्र 48 साल और दूसरा सुरेंद्र मोची, दुलीलालजी का बेटा, उम्र 35 साल। दोनों ही बूंदी जिले के करबर थाना इलाके के रहने वाले हैं।

सिटी सीओ टोंक मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि कार्रवाई बरौनी थाना इलाके में इसलिए की गई क्योंकि वहां सुरक्षित तरीके से गाड़ी को रोका जा सकता था। उन्होंने बताया कि जांच में यह सामने आया कि आरोपी (Accused) विस्फोटक बूंदी से टोंक ला रहे थे। अब पता लगाया जा रहा है कि ये विस्फोटक कहां से आया, किसके पास जा रहा था और इसका इस्तेमाल किसके लिए होना था।

उन्होंने बताया कि अमोनियम नाइट्रेट जैसा विस्फोटक किसी बड़े धमाके या अवैध गतिविधि में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसलिए डीएसटी टीम यह भी देख रही है कि कहीं यह किसी बड़ी साजिश या खनन के काम में तो नहीं इस्तेमाल होने वाला था। हाल ही में दिल्ली और अरावली में भी विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल होने की घटनाएं सामने आई हैं, इसलिए इस मामले की जांच पूरी गंभीरता से की जा रही है।

सिटी सीओ ने कहा कि अनुसंधान अभी भी जारी है और जैसे ही और तथ्य सामने आएंगे, उन्हें जनता के साथ साझा किया जाएगा।

[AK]

आरोपी के हाथों में हथकड़ी दिखाई देती हुई|
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मुठभेड़, दो नक्सली ढेर, हथियार और विस्फोटक बरामद

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com