पश्चिम बंगाल : कुख्यात हथियार डीलर गिरफ्तार, पांच राइफल-पिस्टल सहित 17 कारतूस बरामद

खड़गपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए निमपुरा राख जंगल में हथियार डीलर दीपांकर शुक्ला को हथियारों की डीलिंग के दौरान गिरफ्तार किया।
निमपुरा राख जंगल में हथियार डीलर दीपांकर शुक्ला को हथियारों की डीलिंग के दौरान गिरफ्तार|
पश्चिम बंगाल की खड़गपुर पुलिस ने हथियार डीलर दीपांकर शुक्ला को गिरफ्तार कर 5 राइफल-पिस्टल और 17 कारतूस बरामद किए।IANS
Author:
Published on
Updated on
2 min read

आरोपी के पास से एक 9 एमएम पिस्टल, पांच राइफलें, एक चाकू और 17 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। इनमें 16 कारतूस 7.65 एमएम के और एक 8 एमएम का था। गिरफ्तार आरोपी का घर खड़गपुर शहर के वार्ड नंबर 9 के कुमोरपारा इलाके में है।

खड़गपुर टाउन पुलिस स्टेशन के प्रभारी पार्थसारथी पाल के नेतृत्व में विशेष टीम ने जंगल में घेराबंदी की थी। सूचना मिली थी कि यहां हथियारों की बड़ी खेप की खरीद-फरोख्त होने वाली है। डीलर दीपांकर शुक्ला हथियार सौंपने पहुंचा था, तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी पहले भी अवैध हथियारों की तस्करी के मामलों में शामिल रहा है। उसने खुलासा किया कि ये हथियार खड़गपुर के खरीदा इलाके के आर. उमेश कुमार (R. Umesh Kumar) और जमशेदपुर निवासी राधेश्याम सिंह (Radheshyam Singh) को सप्लाई करने थे।

दोनों खरीदार कुख्यात अपराधी (Criminal) हैं। आर. उमेश कुमार और राधेश्याम सिंह रेलवे माफिया श्रीनू नायडू हत्या मामले के आरोपी रह चुके हैं। राधेश्याम सिंह ड्रग्स तस्करी के एक मामले में भी जेल जा चुका है और हाल ही में जमानत पर रिहा हुआ था। शुरुआती जांच में सामने आया कि एक नया गैंग इन हथियारों से बड़ी वारदात, संभवतः हत्या की योजना बना रहा था। उमेश और राधेश्याम उस गैंग के सक्रिय सदस्य थे। पुलिस ने दोनों की धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है और उन्हें निगरानी में रखा गया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई इलाके में अपराधियों के हौसले तोड़ने के लिए महत्वपूर्ण है। अवैध हथियारों की सप्लाई चेन पर लगाम लगाने से कई संभावित वारदातें रुक गई हैं। आरोपी (Accused) दीपांकर के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

[AK]

निमपुरा राख जंगल में हथियार डीलर दीपांकर शुक्ला को हथियारों की डीलिंग के दौरान गिरफ्तार|
मुंबई क्राइम ब्रांच ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, पिस्तौल और कारतूस बरामद

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com