न्यूज़ग्राम हिंदी: रविवार से देशभर में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-UG) शुरू हो गए। ये परीक्षाएं कुल 242 विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए आयोजित की जा रही हैं। इनमें देशभर के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालय, कई प्राइवेट, डीम्ड और राज्यस्तरीय विश्वविद्यालय शामिल हैं। इन परीक्षाओं के माध्यम से 12वीं कक्षा पास करने वाले छात्र विभिन्न अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष में दाखिला पा सकेंगे। परीक्षाओं के विषय में अधिक जानकारी देते हुए यूजीसी चेयरमैन प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने कहा कि रविवार को सीयूईटी-यूजी की पहली शिफ्ट सभी 271 शहरों और 447 केंद्रों में अच्छी तरह से संपन्न हुई हैं। प्रोफेसर कुमार के मुताबिक सीयूईटी-यूजी की पहली शिफ्ट में निर्धारित उम्मीदवारों की कुल संख्या 87,879 थी।
गौरतलब है कि इस साल सीयूईटी यूजी के लिए 16 लाख से ज्यादा छात्रों ने फॉर्म भरा है। इन छात्रों में से 14 लाख से अधिक छात्रों ने इसके लिए फीस भी जमा कराई है। यूजीसी के मुताबिक यह संख्या पिछले वर्ष के मुकाबले 41 फीसदी अधिक है। बीते साल 9.9 लाख आवेदन आए थे। इस बार इतनी बड़ी संख्या में आवेदनों के चलते सीयूईटी यूजी-2023 परीक्षाएं अब 6 जून तक चलेगी। वहीं 7 और 8 जून को आरक्षित तारीखों के रूप में रखा गया है। केंद्रीय विश्वविद्यालयों में इस वर्ष नया शैक्षणिक सत्र 1 अगस्त से शुरू होगा। 21 मई से शुरू होने वाली यह परीक्षा पहले केवल 31 मई तक चलनी थी। यूजीसी अब इन परीक्षाओं को दो अलग-अलग सत्रों में आयोजित कराने जा रही है।
हालांकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जम्मू-कश्मीर के छात्रों के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) यूजी-2023 को फिर से शेड्यूल किया है। यूजीसी प्रमुख एम. जगदीश कुमार के अनुसार, 21 मई से 25 मई के लिए निर्धारित सीयूईटी यूजी 2023 को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में रद्द कर दिया गया है। यहां ये परीक्षाएं अब 26 मई से शुरू होगीं। सीयूईटी के पहले चरण की परीक्षा 21 मई से 31 मई के बीच हो रही हैं।
जगदीश कुमार के मुताबिक छात्रों की परेशानियों को कम करने के लिए दूसरा सत्र आयोजित किया जा रहा है। परीक्षाओं का दूसरा सत्र एक, दो, पांच और छह जून को होगा।
--आईएएनएस/VS