दिल्ली पुलिस से मुठभेड़ में गैंगस्टर राजेश बवानिया गैंग का बदमाश घायल, गिरफ्तार

दिल्ली बवाना में पुलिस और गैंगस्टर राजेश बवानिया के गैंग के बदमाशों के बीच मुठभेड़, गैंग मेंबर अंकित मान घायल।
तस्वीर में तीन लोग नजर आ रहे हैं।
दिल्ली बवाना में पुलिस और राजेश बवानिया गैंग के बदमाशों के बीच मुठभेड़, गैंग मेंबर अंकित मान घायल और गिरफ्तार।IANS
Author:
Published on
Updated on
1 min read

गोली लगने के बाद पुलिस ने उसे मौके पर ही काबू में ले लिया। घायल अवस्था में अंकित मान को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, स्पेशल सेल को अंकित मान के इलाके में छिपे होने की पुख्ता सूचना मिली थी। इसी इनपुट के आधार पर सुबह तड़के एक टीम को मौके पर भेजा गया। जैसे ही पुलिस ने उसे घेरने की कोशिश की। आरोपी ने खुद को बचाने के लिए फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी (Accused) घायल हो गया और मौके पर ही काबू कर लिया गया।

पुलिस का कहना है कि अंकित मान लंबे समय से फरार चल रहा था और कई गंभीर मामलों में वांछित था। उस पर हत्या (Murder), फिरौती वसूली और जबरन पैसे मांगने यानी एक्सटॉर्शन जैसे संगीन आरोप हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी विदेश भागने की फिराक में था। उसकी योजना विदेश जाकर अपने गैंग का नेटवर्क खड़ा करने और वहीं से आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने की थी।

राजेश बवानिया (Rajesh Bawaniya) दिल्ली-एनसीआर का जाना-माना गैंगस्टर है, जो इस समय जेल में बंद है, लेकिन जेल से ही अपने गिरोह को चलाने के आरोप उस पर लगते रहे हैं। उसका नाम हत्या, लूट, गैंगवार और फिरौती के कई मामलों में सामने आ चुका है। पुलिस का मानना है कि अंकित मान, बवानिया गैंग के लिए अहम कड़ी था और बाहर रहकर गैंग के कामकाज को संभाल रहा था।

[AK]

तस्वीर में तीन लोग नजर आ रहे हैं।
यूपी : 25 हजार का इनामी गैंगस्टर एक्ट में वांछित बदमाश घनश्याम मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com