दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई : कुख्यात स्नैचर गिरफ्तार, चोरी के 31 मोबाइल बरामद

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने मोबाइल चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर 31 फोन बरामद किए।
दो जवान आरोपी के साथ, मोबाइल चोरी के मामले में गिरफ्तार।
दिल्ली पुलिस ने कुख्यात मोबाइल स्नैचर को गिरफ्तार कर 31 चोरी हुए फोन बरामद किए।IANS
Author:
Published on
Updated on
2 min read

गिरफ्तार आरोपी की पहचान जय भगवान उर्फ कालू उर्फ काले के रूप में हुई है। आरोपी की उम्र करीब 35 वर्ष है और वह भलस्वा डेयरी, दिल्ली का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक आरोपी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में मोबाइल फोन स्नैचिंग और चोरी की कई वारदातों में शामिल रहा है। क्राइम ब्रांच (Crime Branch) को आरोपी की गतिविधियों को लेकर पुख्ता और विशिष्ट खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद सेंट्रल रेंज क्राइम ब्रांच की एक विशेष टीम का गठन किया गया।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपी (Accused) स्वरूप नगर, दिल्ली में एक किराए के मकान में चोरी और छीने गए मोबाइल फोन इकट्ठा कर रखता था। इसके बाद वह इन मोबाइल फोन को अवैध तरीकों से बेचता था।

इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए इंस्पेक्टर सुनील कुमार कलखांडे के नेतृत्व में गठित टीम, जिसमें एसआई नवीन दहिया, एसआई बीरपाल, हेड कांस्टेबल विजय सिंह यादव, हेड कांस्टेबल परवीन, हेड कांस्टेबल समंदर, हेड कांस्टेबल राहुल, हेड कांस्टेबल रौशन, हेड कांस्टेबल जय सिंह, हेड कांस्टेबल संदीप दहिया और हेड कांस्टेबल राजप्रकाश शामिल थे। टीम ने स्वरूप नगर इलाके में लगातार निगरानी शुरू की। सेंट्रल रेंज क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी की निगरानी और वरिष्ठ अधिकारियों के समग्र पर्यवेक्षण में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

तकनीकी और मैनुअल इनपुट्स के आधार पर टीम ने आरोपी को स्वरूप नगर, बुराड़ी रोड इलाके से पकड़ लिया। पूछताछ और तलाशी के दौरान आरोपी के पास से बड़ी संख्या में चोरी और छीने गए मोबाइल फोन बरामद हुए। बरामद किए गए सभी 31 मोबाइल फोन स्मार्टफोन हैं, जिनमें आईफोन और सैमसंग गैलेक्सी जैसे महंगे ब्रांड शामिल हैं।

पुलिस की ओर से जारी प्रेस नोट के अनुसार, पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह अपने एक सहयोगी के साथ मिलकर मोबाइल फोन स्नैचिंग और चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। चोरी किए गए मोबाइल फोन को वह अपने किराए के मकान में जमा करता और बाद में अवैध नेटवर्क (Illegal Network) के जरिए बेच देता था। अब तक बरामद किए गए मोबाइल फोन में से पांच मोबाइल फोन अलग-अलग एफआईआर और लॉस रिपोर्ट से जोड़े जा चुके हैं, जबकि बाकी मोबाइल फोन के संबंध में जांच जारी है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी जय भगवान उर्फ कालू उर्फ काले का आपराधिक इतिहास (Criminal History) भी रहा है। उसका जन्म जहांगीरपुरी में हुआ था। कम उम्र में पिता की मौत के बाद वह सड़कछाप अपराधियों के संपर्क में आ गया और आसान पैसे और ऐशो-आराम की जिंदगी जीने के लिए अपराध की दुनिया में उतर गया। आरोपी के खिलाफ पहले से ही दिल्ली के विभिन्न थानों में लूट, चोरी और स्नैचिंग से जुड़े सात आपराधिक मामले दर्ज हैं।

[AK]

दो जवान आरोपी के साथ, मोबाइल चोरी के मामले में गिरफ्तार।
नोएडा : मोबाइल चोरी गिरोह के दो शातिर आरोपी गिरफ्तार, 5 मोबाइल और अवैध हथियार बरामद

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com