क्यों आया अचानक Emergency alert का मैसेज? है कोई घबराने की बात ?

15 सितंबर दोपहर को 12 बजकर 19 मिनट पर आए इस इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम की जांच की गई, जिसे तेज बीप के साथ एंड्रॉइड फोन (android phone) पर भेजा गया था. आपको भी इस इमरजेंसी अलर्ट मैसेज के साथ ही एक जोरदार आवाज सुनाई दी होगा
Emergency alert:Emergency Alert: Serve [pixabay]
Emergency alert:Emergency Alert: Serve [pixabay]

Emergency alert:- कल दोपहर लगभग सभी के फ़ोन में एक मैसेज आया और लोग उस मैसेज को देखकर काफी घबरा चुके ह। तो आपको बता दे की इसमें घबराने की कोई बात नहीं है। क्योंकि भारत सरकार ये काम आपकी सुरक्षा के लिए कर रही है। जी हां, गवर्नमेंट अपने इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम को टेस्ट कर रही है। इसकी पहल लोगों के स्मार्टफोन पर अचानक एक मैसेज भेजकर किया गया है। इसे तेज बीप साउंड के साथ भेजा गया है, जो Emergency Alert: Serve फ्लैश के साथ आया है। फोन पर ये मैसेज देखते ही लोग इतना घबरा गए कि सोशल मीडिया पर अपने डाउट क्लियर करने की उम्मीद में पोस्ट कर डाले।इसे लेकर लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।

क्या था वह अलर्ट मैसेज

15 सितंबर दोपहर को 12 बजकर 19 मिनट पर आए इस इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम की जांच की गई, जिसे तेज बीप के साथ एंड्रॉइड फोन (android phone) पर भेजा गया था. आपको भी इस इमरजेंसी अलर्ट मैसेज के साथ ही एक जोरदार आवाज सुनाई दी होगा. दरअसल, यह एक टेस्ट फ्लैश था. ये कुछ ऐसा था, जैसे किसी एरिया में बाढ़ की या फिर तूफान का अलर्ट जारी करने के लिए सरकार द्वारा अलर्ट जारी किया जाता है.

Emergency alert:अलर्ट मैसेज को लेकर लोगों के मन में तरह तरह के सवाल उठ रहे हैं.[pixabay]
Emergency alert:अलर्ट मैसेज को लेकर लोगों के मन में तरह तरह के सवाल उठ रहे हैं.[pixabay]

इस अलर्ट मैसेज के आते ही लोग इतना घबरा गए कि, सोशल मीडिया पर अपने डाउट क्लियर करने की उम्मीद में पोस्ट कर डालने लगे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (x)पर इस दौरान #EmergencyAlert ट्रेंड करने लगा. इस अलर्ट मैसेज का मकसद इमरजेंसी वॉर्निंग सिस्टम की क्षमताओं और सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम की क्षमता समेत प्रभाव को जांचने के लिए किया गया. अलर्ट मैसेज को लेकर लोगों के मन में तरह तरह के सवाल उठ रहे हैं. देखें वायरल पोस्ट|इस मैसेज के मिलते ही सभी लोग घबरा गए और ट्वीटर जिसका नाम अभी एक्स हो चूका है उस पर अपनी चिंता जताने लग।

क्या है इमरजेंसी अलर्ट?

ये एक इमरजेंसी ट्रायल मैसेज है। इस मैसेज को भेजने के पीछे सरकार का मकसद यह है कि भूकंप, बाढ़ या फिर किसी भी अन्य आपदा के दौरान लोगों को अलर्ट किया जा सके। बाढ़, सुनामी, तूफान या किसी अन्य प्राकृतिक आपदा जैसी आपात स्थिति में लोगों को तुरंत अलर्ट करने के लिए यह टेस्ट मैसेज भेजा जा रहा है यानि इमरजेंसी अलर्ट, इमरजेंसी नोटिफिकेशन सिस्टम का एक हिस्सा है, जिसका उपयोग सरकार दूरसंचार विभाग की मदद से स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं को आगामी प्राकृतिक आपदा या आपात स्थिति के बारे में सूचित करने के लिए कर सकती है। इमरजेंसी अलर्ट से लोगों को पहले से या आपदा के दौरान सचेत करके उनकी जान बचाने में मदद मिलेगी। फिलहाल सरकार इस सिस्टम की टेस्टिंग कर रही है और कई लोगों के स्मार्टफोन पर इस तरह के अलर्ट भेजे जा रहे हैं। विभाग के मुताबिक यह मैसेज एक इमरजेंसी ट्रायल है ताकि आपदा जैसी इमरजेंसी स्थिति में लोगों को अलर्ट किया जा सके।

Emergency alert:ये एक इमरजेंसी ट्रायल मैसेज है।[pixabay]
Emergency alert:ये एक इमरजेंसी ट्रायल मैसेज है।[pixabay]

फोन में ऐसे ऑन करें इमरजेंसी अलर्ट

आपके फोन में इमरजेंसी अलर्ट की सेटिंग ऑन नहीं है तो आप इसे मैन्युअल ऑन कर सकते हैं।यदि आप आईफोन यूजर्स हैं तो आपको फोन की सेटिंग्स में जाकर नोटिफिकेशन पर क्लिक करना है और Government Alerts को ऑन करना है। वहीं एंड्रॉयड फोन में भी इस सेटिंग को ऑन या ऑफ किया जा सकता है। इसके लिए पहले फोन की सेटिंग में जाना है फिर Safety and Emergency पर क्लिक करना है। अब यहां से इमरजेंसी SOS अलर्ट्स वाले टॉगल को ऑन कर दें।

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com