शीशे में दरार आने के कारण एयर इंडिया फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

180 यात्रियों को लेकर एयर इंडिया(Air India) के पुणे-दिल्ली विमान के शीशे में दरार के बाद मंगलवार को यहां इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाईअड्डे पर सुरक्षित आपात लैंडिंग की गई।
शीशे में दरार आने के कारण एयर इंडिया फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग  (Image: Wikimedia Commons)

शीशे में दरार आने के कारण एयर इंडिया फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग (Image: Wikimedia Commons)

न्यूज़ग्राम हिंदी: 180 यात्रियों को लेकर एयर इंडिया(Air India) के पुणे-दिल्ली विमान के शीशे में दरार के बाद मंगलवार को यहां इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाईअड्डे पर सुरक्षित आपात लैंडिंग की गई। हवाईअड्डे पर पूर्ण आपात स्थिति घोषित कर दी गई।

एक सूत्र ने कहा, उड़ान के पायलट ने आपातकालीन लैंडिंग का अनुरोध किया और यह अंतत: शाम 5.50 बजे आईजीआई पर उतरा।

<div class="paragraphs"><p>शीशे में दरार आने के कारण एयर इंडिया फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग  (Image: Wikimedia Commons) </p></div>
अपने 17 यात्रियों के बिना ही उड़ गयी एयर इंडिया की फ्लाइट



पायलट को संदेह था कि कुछ गड़बड़ है और यह पता लगाने के लिए जांच की कि विंडशील्ड में दरार कैसे आया। अधिकारियों ने कहा कि हालांकि यह एक मामूली दरार थी, लेकिन एहतियात के तौर पर उन्होंने आपात लैंडिंग करने का फैसला किया।

आशंका जताई जा रही है कि कोई पक्षी विंडशील्ड से टकराया होगा।

--आईएएनएस/VS

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com