अबू धाबी : मंदिर में दर्शन को पहुंचे 'महाभारत के कृष्ण', मंदिर को बताया एकता और शांति का प्रतीक

मुंबई, स्टार प्लस की 'महाभारत' में भगवान श्री कृष्ण का रोल निभाने वाले सौरभ राज जैन इन दिनों अपने परिवार के साथ संयुक्त अरब अमीरात में वेकेशन पर हैं।
सौरभ राज जैन अपने परिवार के साथ UAE में मंदिर दर्शन के दौरान नजर आ रहे हैं|
सौरभ राज जैन UAE मंदिर दर्शन में, कृष्ण का रोल निभाने वाले अभिनेता|IANS
Author:
Published on
Updated on
2 min read

अभिनेता ने वहां बने हिंदू मंदिर के दर्शन किए और मंदिर के गौरवपूर्ण इतिहास और सनातन धर्म के बारे में बात की। अभिनेता का कहना है कि ये मंदिर एकता, समानता और शांति का प्रतीक है।

सौरभ राज जैन (Saurabh Raj Jain) को अबू धाबी में बने बीएपीएस मंदिर, यानी स्वामीनारायण मंदिर, के दर्शन करते हुए देखा गया। वे अपने परिवार के साथ मंदिर के दर्शन करने पहुंचे थे। उन्होंने मंदिर की फोटोज शेयर कर लिखा, "बीएपीएस मंदिर, अमीरात, अबू धाबी में। ये भव्य मंदिर, जिसकी ज़मीन शेख मोहम्मद बिन जायद ने दान में दी और जिसे पूरी तरह से बनाने में कई लोग जो कि अलग-अलग संप्रदाय से जुड़े हैं, उन सबके साथ में काम किया। वाकई ये मंदिर एकता, समानता और शांति का प्रतीक है। 'सृष्टि सार्वभौमिक है और निर्माता भी सार्वभौमिक है।' "

उन्होंने आगे लिखा, सोचा नहीं था कि अबू धाबी (Abu Dhabi) की यात्रा पर पूरे परिवार के साथ मंदिर में दर्शन करने का मौका मिलेगा, लेकिन इस दर्शन ने पूरी यात्रा को हमेशा के लिए खास बना दिया।

बता दें कि बीएपीएस मंदिर (BAPS Temple) का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 साल पहले किया था। यह मंदिर अबू धाबी की जमीन पर बना पहला हिंदू मंदिर है, जिसका निर्माण बीएपीएस ने कराया। बीएपीएस के मंदिर दुनिया भर में बने हैं और दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर भी बीएपीएस की देन है। मंदिर की सारी दीवारों पर भगवान विष्णु की कई अलग-अलग आकृतियों को बारीकी से उकेरा गया है। मंदिर बहुत भव्य है।

बात अगर सौरभ राज जैन की करें तो हाल ही में अभिनेता ने 'भाभी जी घर पर हैं 2.0' से वापसी करने वाली अभिनेत्री शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) को करारा जवाब दिया था। दरअसल शिल्पा ने 'भाभी जी घर पर हैं' में उनको रिप्लेस करने वाली शुभांगी अत्रे की एक्टिंग पर सवाल उठाए थे और उनपर कॉपी करने का आरोप लगाया था। उनके इस बयान पर सौरभ ने लिखा था कि "जिस एक्ट्रेस को रिप्लेस किया गया, उसने करीब 10 साल तक दर्शकों का मनोरंजन किया। अब 10 साल बाद की वापसी के बाद वे मीडिया के सामने कह रही हैं कि वे उनकी जितनी बड़ी स्टार नहीं हैं।"

[AK]

सौरभ राज जैन अपने परिवार के साथ UAE में मंदिर दर्शन के दौरान नजर आ रहे हैं|
भक्ति भाव में दिखे आमिर खान, पहुंचे राज ठाकरे के घर, किए बप्पा के दर्शन

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com