इटावा में पुलिस मुठभेड़, जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में शुक्रवार रात पुलिस ने लूट की योजना बना रहे दो अपराधियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। इस दौरान दोनों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसके जवाब में की गई कार्रवाई में वे घायल हो गए।
इस इमेज में एक आदमी के हाथों में हथकड़ी को देखा जा सकता है।
इटावा में पुलिस मुठभेड़, जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल। IANS
Author:
Published on
Updated on
2 min read

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में शुक्रवार रात पुलिस ने लूट की योजना बना रहे दो अपराधियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। इस दौरान दोनों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसके जवाब में की गई कार्रवाई में वे घायल हो गए।

पुलिस ने उनके कब्जे से अवैध हथियार, कारतूस और घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद की है। पकड़े गए बदमाशों में एक टॉप टेन अपराधी भी शामिल है, जिसके खिलाफ पहले से कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार रात थाना चौबिया और थाना जसवंतनगर पुलिस संयुक्त रूप से क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दो शातिर अपराधी लूट की नीयत से मसनाई की ओर से इटावा की तरफ आ रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीमों ने मसनाई पुल के पास सघन चेकिंग शुरू कर दी।

कुछ देर बाद एक मोटरसाइकिल आती दिखाई दी। पुलिस ने जब उसे रोकने का इशारा किया तो मोटरसाइकिल सवारों ने रुकने के बजाय पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग (Firing) कर दी और भागने की कोशिश की। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में एक गोली आरोपी शिवम के बाएं और दूसरी गोली आरोपी रिंकू उर्फ ब्रिगेडियर के दाएं पैर में लगी। दोनों अभियुक्त घायल होकर गिर पड़े, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से दो तमंचे 315 बोर, दो कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई, जिसका इस्तेमाल घटना को अंजाम देने में किया गया था। घायल आरोपियों को अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी शिवम उर्फ गोलू के खिलाफ इटावा और आसपास के जनपदों में लूट, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट और एनडीपीएस एक्ट समेत कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। वहीं रिंकू उर्फ ब्रिगेडियर पर भी हत्या, अपहरण, दुष्कर्म, आर्म्स एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में अनेक मामले दर्ज हैं।

इस गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में थाना चौबिया में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिले में अपराधियों के खिलाफ इस तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

(PO)

इस इमेज में एक आदमी के हाथों में हथकड़ी को देखा जा सकता है।
दिल्ली सरकार की बदइंतजामी! STP अपग्रेड, फिर भी लोगों को मिल रहा 'दूषित पानी'

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com