पहली बार दो महिला पायलट उड़ाएगी खास हेलीकॉप्टर "चिनूक"

गौरतलब है कि स्क्वाड्रन लीडर पारुल भारद्वाज और स्वाति राठौर रूस द्वारा निर्मित Mi-17 V5 उड़ा रही थी ।अब इन्हीं दोनों का तबादला चंडीगढ़ और असम के मोहनबाड़ी स्थित CH-47 इकाइयों में किया गया है । यह दोनों पायलट चिनूक उड़ाएगी ।
पहली बार दो महिला पायलट "चिनूक" उड़ाएगी ।
पहली बार दो महिला पायलट "चिनूक" उड़ाएगी ।Wikimedia
Published on
2 min read

इतिहास में पहली बार वायु सेना ने अपनी सीमावर्ती इकाइयों के जांबाज़ और अचूक लड़ाकू हेलीकॉप्टर चिनूक को दो महिला पायलट को सौंपा है। यह दोनों पायलट चिनूक वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास भारतीय सैनिकों को मदद पहुंचाने का महत्वपूर्ण काम कर रही हैं।

गौरतलब है कि स्क्वाड्रन लीडर पारुल भारद्वाज और स्वाति राठौर रूस द्वारा निर्मित Mi-17V5 उड़ा रही थी ।अब इन्हीं दोनों का तबादला चंडीगढ़ और असम के मोहनबाड़ी स्थित CH-47 इकाइयों में किया गया है, यह बात वायु सेना के एक अधिकारी ने नाम न लेने की शर्त पर बताई है।

पहली बार दो महिला पायलट "चिनूक" उड़ाएगी ।
बिना कॉलेज डिग्री के Drone Pilot बन कमा सकते हैं 30,000 रुपये

चिनूक हेलीकॉप्टर का उपयोग बहुत से कामों में किया जा सकता है।यह हाल ही में वायुसेना में शामिल हुआ है । इसकी कीमत लगभग 650 करोड रुपए है ।वर्तमान में वायु सेना में ऐसे 15 चिनूक मौजूद हैं ।वायु सेना में पहला चिनूक 2019-20 में शामिल किया गया था । यह विमान अपने आप में बहुत खास है ।

हवाई सेना के एक अधिकारी की मानें तो चिनूक को बाकी हेलीकॉप्टरों की तरह नहीं उड़ाया जा सकता । इसे उड़ाना बाकी हेलीकॉप्टरों से बहुत अलग है ।यह भारतीय वायु सेना में एकमात्र टैंडम रोटर वाला विमान है । इसे नियंत्रण करने का तरीका भी अन्य हेलीकॉप्टर से बिल्कुल अलग है । इसका उपयोग विभिन्न कार्यों में किया जा रहा है ।जैसे तोपखानों में, युद्ध के मैदान में , आपूर्ति और सैनिकों के परिवहन हेतु।

पहली दो महिला पायलट जो चिनूक को उड़ाएगी। उन्ही में से एक स्वाति राठौर 2021 गणतंत्र दिवस परेड में कर्तव्य पथ (पहले राजपथ) पर भाग लेने वाली पहली महिला हेलीकॉप्टर पायलट भी रह चुकी है।

वही दूसरी और स्क्वाड्रन लीडर पारुल भारद्वाज 2019 में Mi - 17V5 की कप्तानी कर चुकी हैं।

ओडिशा में पुरी समुद्र तट पर रविवार को वायुसेना की हवाई करतब दिखाने वाली एयरोबेटिक टीम के प्रदर्शन की तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस वायु करतब को देखने के लिए हजारों पर्यटकों के जुटने की उम्मीद है। सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम के एक दस्ते ने शनिवार को पुरी में अभ्यास किया। सूर्यकिरण राजभवन के समीप एयर शो करेगा ।

(PT)

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com