Happiness:- कहते हैं की खुशी की कोई कीमत नहीं होती। तो कुछ लोग यहां तक भी मानते हैं कि यदि उनके पास ढेर सारे पैसे रहेंगे तो वह खुश रह सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको एक ऐसी स्टडी के बारे में बताएंगे जिनके मुताबिक यदि आपको भारत में रहना है तो लाखों रुपए खर्च करने होंगे तभी आप खुश रह सकते हैं यानी आपकी खुशी की कीमत लाखों रुपए लगाई जा रही है।ग्लोबल रिसर्च कंपनी एस मनी ने खुशी की कीमत को लेकर स्टडी की है। इसमें दुनियाभर के देशों के आंकड़ें जुटाएं हैं। स्टडी में अलग-अलग देशों में खुशी की कीमत का आकलन किया गया है। इसमें अमेरिका से लेकर भारत को शामिल किया गया है। इस स्टडी में जिंदगी गुजारने की लगात के आधार पर खुश रहने की कीमत का अनुमान लगाया गया है। आएइ एक नजर डालते हैं कि अगर आप भारत में रहते हैं तो खुशहार जिंदगी के लिए कितने लाख रुपये सालाना जरूर होगी।
एस मनी की स्टडी के अनुसार, भारत में खुशहाल जिंदगी जीने के लिए औसतन 17 लाख रुपये सालाना चाहिए। यानी अगर आपकी इनकम इससे कम हैं तो आप मनचाहा खुशी नहीं पा सकते हैं। स्टडी में भारत में खुशी की लागत 20,048 डॉलर लगाई गई है। इसे रुपये में बदलेंगे तो करीब 17 लाख रुपये होगा। वहीं, श्रीलंका में खुशी की कीमत 20,282 डॉलर और बंग्लादेश में 20,774 डॉलर आंकी गई है। यानी भारत के मुकाबले श्रीलंका और बंग्लादेश में खुशी की कीमत के लिए अधिक खर्च करने होंगे।
रिपोर्ट के आधार पर ईरान में खुशी की कीमत 239,700 डॉलर है। यानी रुपये में यह करीब 2 करोड़ रुपये हुई। वहीं अमेरिका में खुशी की कीमत 87 लाख रुपये है। अफ्रीका के सिएरा लियोन में खुशी सबसे सस्ती है। सियरा लियोन में 7 लाख रुपये के सालाना इनकम वाले लोग खुशी से जिंदगी जी सकते हैं।
यहां खुशी की कीमत एक अच्छे लाइफस्टाइल से लगाए जा रही है। गुजरते वक्त के साथ दुनिया भर में लोगों की इच्छाएं उनकी सोच उनका रहन-सहन सब कुछ बदलता जा रहा है। आज के समय में लोग यह बात समझते हैं कि यदि उन्हें खुश रहना है तो उन्हें जिंदगी में हर वह चीज चाहिए होगी जो उनके जीवन को आसान कर दे और तभी भी खुश रह सकते हैं। कुछ लोगों का मानना है कि यदि उनके जेब में करोड़ों रुपए पड़े हो तब वह खुश रह सकते हैं तो वहीं कुछ लोग यह भी मानते हैं कि यदि उनके पास उनका परिवार रहे और परिवार को खिलाने के लिए तो वक्त की रोटी तो भी वह खुश रह सकते हैं।
सबकी नजर में खुशी के मायने अलग-अलग है। लेकिन इस बात से नकारा नहीं जा सकता की पैसा मनी एक बहुत बड़ा फैक्टर है की जिससे आप अपनी जरूरत की हर उसे चीज को ले सकते हैं खरीद सकते हैं जो आपके जीवन को आसान बनाएं जो आपकी सभी आवश्यकताओं की पूर्ति करें। यही एक कारण है कि भारत में यदि सालाना 17 लख रुपए आप कमाते हैं तो आपको एक सबसे खुशी व्यक्ति और आपके परिवार को एक खुशी परिवार का दर्जा मिल सकता है।