हिंदू का मकान हिंदू और मुस्लिम का मकान मुस्लिम ही खरीदे, ऐसा कानून बने : कानपुर मेयर

उत्तर प्रदेश के कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि सरकार से मांग करूंगी कि हिंदू का मकान हिंदू और मुस्लिम का मकान मुस्लिम ही खरीदे, ऐसा कानून बनाया जाए।
उत्तर प्रदेश के कानपुर की मेयर(Mayor) प्रमिला पांडेय ने विवादित बयान दिया। (Image: Pixabay)
उत्तर प्रदेश के कानपुर की मेयर(Mayor) प्रमिला पांडेय ने विवादित बयान दिया। (Image: Pixabay)
Published on
1 min read

उत्तर प्रदेश के कानपुर की मेयर(Mayor) प्रमिला पांडेय ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि सरकार से मांग करूंगी कि हिंदू का मकान हिंदू और मुस्लिम का मकान मुस्लिम ही खरीदे, ऐसा कानून बनाया जाए।

मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कानपुर की महापौर प्रमिला पांडेय ने कहा कि मंदिरों में कब्जों को लेकर मुस्लिमों की मानसिकता बेहद खराब है। इस पर कड़ाई से रोक लगाई जानी चाहिए। सरकार से मांग करूंगी कि हिंदू का मकान हिंदू और मुस्लिम का मकान मुस्लिम ही खरीदे।

उत्तर प्रदेश के कानपुर की मेयर(Mayor) प्रमिला पांडेय ने विवादित बयान दिया। (Image: Pixabay)
Hindu धर्म कैसे है ईसाई धर्म और इस्लाम से भिन्न: मारिया वर्थ

मेयर ने कहा कि क्षेत्रीय पार्षद की शिकायत पर कानपुर के मुंशीपुरवा पहुंची। यहां पर हनुमान मंदिर के चारों ओर अवैध कब्जों को देखकर उनका पारा चढ़ गया। यहां 5 मकान मंदिर की तरफ बड़ा छज्जा और खिड़कियां खोले हुए थे। 

उन्होंने कहा कि भगवान हनुमान की मूर्ति के पास ही रोजाना कूड़ा फेंका जा रहा था। महापौर ने सभी कब्जा धारकों को बुलाकर कड़ी फटकार लगाई।

वहीं, पास ही स्थित नगर निगम पार्क में अवैध तरीके से मुंशीपुरवा धर्मशाला कैंपस में 2 मंजिला मकान बना लिया था। महापौर ने कहा, ''कानपुर में 125 मंदिर चिह्नित किए गए थे, जिस पर पूरी तरह से मुस्लिमों के अवैध कब्जे मिले। मंदिरों को कब्जामुक्त कराकर रहूंगी। जमीनों पर अवैध कब्जे पूरी तरह से खाली होने चाहिए।'' (IANS/AK)

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com