आईजीआई एयरपोर्ट पर 48 करोड़ का गांजा पकड़ा, बैंकॉक से आए 6 यात्री गिरफ्तार

नई दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर कस्टम ने बैंकॉक से आई फ्लाइट TG-323 से छह भारतीय यात्रियों के नशीले पदार्थों की तस्करी का खुलासा किया।
नई दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर छह भारतीय यात्रियों के नशीले पदार्थों की तस्करी का खुलासा|
आईजीआई एयरपोर्ट पर बैंकॉक से आए छह यात्रियों से 48 करोड़ का गांजा बरामद, कस्टम ने तस्करी का किया खुलासा।IANS
Author:
Published on
Updated on
2 min read

कस्टम अधिकारियों को इन यात्रियों की गतिविधियों पर शक हुआ, जिसके बाद उन्हें ग्रीन चैनल पर रोका गया। शक के आधार पर यात्रियों के सामान को एक्स-रे मशीन से स्कैन किया गया और उनकी व्यक्तिगत तलाशी भी ली गई। जब उनके ट्रॉली बैग्स की गहन जांच की गई तो दो ग्रे रंग, एक हरे रंग और एक टील रंग के ट्रॉली बैग से कुल 24 पॉलिथीन पाउच बरामद हुए।

इन पाउचों के अंदर हरे रंग का नशीला पदार्थ (Intoxicant) पाया गया, जिसे प्राथमिक जांच में गांजा/मारिजुआना बताया गया है। जब इस पदार्थ को तौला गया तो इसका कुल वजन 48.016 किलोग्राम (नेट वजन) निकला। मौके पर की गई प्रारंभिक जांच से यह पुष्टि हुई कि बरामद किया गया पदार्थ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रतिबंधित गांजा/मारिजुआना है। अधिकारियों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी अनुमानित कीमत करीब ₹48.01 करोड़ आंकी गई है।

जांच के दौरान यह भी सामने आया कि सभी छह यात्रियों ने एनडीपीएस अधिनियम, 1985 की धारा 8 का उल्लंघन किया है। उन पर धारा 20, 23 और 29 के तहत अपराध करने का मामला बनता है, जो मादक पदार्थों के अवैध कब्जे, तस्करी और आपराधिक साजिश से संबंधित हैं।

इसके बाद कस्टम अधिकारियों ने सभी छह यात्रियों को 12 दिसंबर 2025 को दोपहर 1:05 बजे से 1:30 बजे के बीच एनडीपीएस एक्ट की धारा 43(बी) के तहत गिरफ्तार कर लिया। वहीं, बरामद किए गए नशीले पदार्थ, उन्हें छिपाने में इस्तेमाल किए गए बैग और पैकिंग सामग्री को धारा 43(ए) के तहत जब्त कर लिया गया है।

फिलहाल इस पूरे मामले में आगे की जांच जारी है। कस्टम विभाग यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि इस तस्करी (Smuggling) के पीछे कौन सा नेटवर्क काम कर रहा है और क्या इसमें कोई अंतरराष्ट्रीय गिरोह भी शामिल है।

[AK]

नई दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर छह भारतीय यात्रियों के नशीले पदार्थों की तस्करी का खुलासा|
इस शख्‍स ने क‍िया 829734 करोड़ का दान, जानिए कौन है ये दानवीर ?

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com