जल जीवन मिशन के सर्वेक्षण में यूपी के जिलों का रहा जलवा

जल जीवन मिशन(Jal Jeevan Mission) के मई माह के राष्ट्रीय सर्वेक्षण में UP के कई जिले एक से लेकर तीन सितारा तक की विभिन्न श्रेणियों में छाए हैं।
जल जीवन मिशन के सर्वेक्षण में यूपी के जिलों का रहा जलवा
Published on
2 min read

न्यूज़ग्राम हिंदी:  जल जीवन मिशन(Jal Jeevan Mission) के मई माह के राष्ट्रीय सर्वेक्षण में UP के कई जिले एक से लेकर तीन सितारा तक की विभिन्न श्रेणियों में छाए हैं। बेस्ट परफोमिर्ंग कैटिगिरी की तीन सितारा सूची में मेरठ, शाहजहांपुर और पीलीभीत ने स्थान बनाया है। बेस्ट परफोमिर्ंग जिलों में यूपी के अयोध्या, जौनपुर, हरदोई एस्पिरेंट (एक सितारा) और बरेली, श्रावस्ती, बदायूं परफामर्स श्रेणी(दो सितारा) की धमक है। यूपी को छोड़कर देश के अन्य राज्यों का कोई भी जिला इस लिस्ट में अपनी उपस्थिति नहीं दर्ज करा पाया है।

जबकि इस माह की फास्ट मूविंग जिलों की एक से तीन सितारा श्रेणी में यूपी के जिलों का पूरी तरह से कब्जा है। एस्पिरेंट श्रेणी(एक सितारा) में अमेठी, अयोध्या, हरदोई, परफोमर्स श्रेणी(दो सितारा) में बरेली, वाराणसी और चंदौली और एचीवर्स (तीन सितारा) श्रेणी में चित्रकूट, बांदा और गौतमबुद्धनगर ने जगह बनाई है। लगातार भारत सरकार के जल जीवन मिशन के राष्ट्रीय सर्वेक्षण में विभिन्न श्रेणियों में मानकों को पूरा कर रहे यूपी में काफी तेज गति से योजना के कार्यों को पूरा किया जा रहा है। सभी जिलों में लक्ष्य को पूरा करने के लिए अधिकारी ग्राउंड जीरो पर पूरी ताकत से जुटे हैं। यूपी में हर घर जल योजना की प्रगति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दिसम्बर 2022 से लगातार देश में यूपी के कई जिले निरंतर प्रगति की मिसाल बने हुए हैं।

जल जीवन मिशन के सर्वेक्षण में यूपी के जिलों का रहा जलवा
प्रयागराज के चार केंद्रीय विद्यालयों का पीएम श्री योजना के लिए चयन



यूपी मे जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना लगातार नई उपलब्धियां अपने नाम कर रही है। मई माह के पहले दिन चित्रकूट भी 75 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन पहुंचाने वाले जिलों में शामिल हो गया है। अभी तक महोबा, ललितपुर, झांसी, बागपत 75 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन देने वाले जिलों में थे। गांव-गांव में ग्रामीणों को नल से जल पहुंचाने के महाअभियान की गति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि प्रतिदिन यूपी में 40 हजार से अधिक नल कनेक्शन किये जा रहे हैं।



--आईएएनएस/VS

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com