भारत तपस्वियों का देश है और मैं एक तपस्वी हूं: राहुल गांधी

यात्रा का लक्ष्य बीजेपी के विभाजनकारी एजेंडे के खिलाफ है और यह राजनीतिक यात्रा नहीं है बल्कि लोगों को जोड़ने के लिए है।
भारत तपस्वियों का देश हैं (IANS)

भारत तपस्वियों का देश हैं (IANS)

राहुल गांधी 

Published on
2 min read

कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के 118वें दिन अपनी दसवीं प्रेसवार्ता कर हरियाणा (Haryana) में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने रविवार को कहा कि 'जो राहुल गांधी आपके दिमाग में है मैंने मार दिया उसको'। इस यात्रा में सर्द मौसम के बावजूद उनके टी-शर्ट पहनने को लेकर राहुल ने कहा कि मुझे ये फर्क नहीं पड़ता कि कोई मेरे बारे में क्या सोचता है। मैं तपस्वी था अब भी हूं। चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक, उस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है और वह अपना काम कर रहे हैं। ये देश तपस्वियों का हैं। हालांकि उन्होंने ये भी कहा सर्दी के समय टी-शर्ट न पहनने को लेकर उन्हें अपनी मां सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से डांट पड़ी।

<div class="paragraphs"><p>भारत तपस्वियों का देश हैं (IANS)</p></div>
Birthday Special: जब राजीव गांधी ने सोनिया गांधी से पहली मुलाकात के लिए रिश्वत दी

उन्होंने कहा कि हाथ का निशान जो कांग्रेस पार्टी का सिंबल है, यह अभय मुद्रा है। गौतम बुद्ध, भगवान महावीर और गुरुनानक भी इस मुद्रा में देखे जाते हैं। ये शिव की पहचान है जोकि एक तपस्वी समझ सकता है। राहुल ने भारत जोड़ो यात्रा से इसे जोड़ते हुए कहा कि आपको कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तपस्या दिख रही है। हिन्दुस्तान का एक मजदूर या किसान नहीं, जो मुझसे ज्यादा चला है पर चर्चा केवल मेरी हो रही है। राहुल ने कहा वह अपना काम कर रहे हैं, जैसा कि गीता में है और उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा उनकी पूजा करा रही है, जबकि कांग्रेस तपस्वी की पार्टी है।

कांग्रेस नेता राहुल गाँधी। (Wikimedia Commons)
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी। (Wikimedia Commons)

राहुल ने कहा, "जब अर्जुन ने मछली की आंख पर निशाना साधा तो उन्होंने यह नहीं बताया कि वह आगे क्या करेंगे, गीता में भी कहा गया है कि अपना काम करो लेकिन पार्टी के कार्यक्रम हैं जो भारत जोड़ो यात्रा समाप्त होने के बाद भी जारी रहेंगे। और इस यात्रा के नतीजे उसके बाद ही सामने आएंगे।" उन्होंने कहा कि यात्रा का लक्ष्य बीजेपी के विभाजनकारी एजेंडे के खिलाफ है और यह राजनीतिक यात्रा नहीं है बल्कि लोगों को जोड़ने के लिए है। ये विचारधारा की यात्रा है। बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, "बीजेपी जबरदस्ती लोगों पर अपनी पूजा थोप रही है, इसलिए प्रधानमंत्री किसी से बातचीत करने नहीं आते हैं।" भारत जोड़ो यात्रा अपने अंतिम चरण में है और जनवरी में श्रीनगर में समाप्त होगी। यात्रा पंजाब, फिर हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करेगी।

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com