मध्य प्रदेश : इंदौर के डेंटल काॅलेज की तीन छात्राएं रैगिंग के आरोप में सस्पेंड

इंदौर के शासकीय डेंटल कॉलेज में तीन छात्राओं को जूनियर्स को समय पर आने के लिए कहने पर रैगिंग का दोषी मानते हुए 15 दिन के लिए सस्पेंड किया गया।
इंदौर डेंटल कॉलेज का भवन और परिसर का दृश्य|
इंदौर डेंटल कॉलेज की तीन छात्राएं रैगिंग के आरोप में सस्पेंड|IANS
Author:
Published on
Updated on
1 min read

जानकारी के अनुसार, शासकीय डेंटल कॉलेज में सीनियर छात्राओं द्वारा जूनियर छात्राओं को समय पर आने के निर्देश दिए जा रहे थे।

इसकी शिकायत यूजीसी को मिली थी। इस शिकायत में कहा गया था कि कॉलेज में जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग की घटना हुई है। इसके बाद मामला एंटी रैगिंग कमेटी (Anti-Ragging Committee) के पास पहुंचा। कमेटी ने छात्राओं से बात की तो सामने आया कि कॉलेज में कुछ सीनियर छात्राओं द्वारा जूनियर्स को समय से आने और सीनियर्स के जाने के बाद ही जाने का बोला जाता था।

शासकीय डेंटल काॅलेज (Government Dental College) की प्राचार्य अल्का गुप्ता ने बताया है कि एंटी रैगिंग कमेटी के प्रतिवेदन के आधार पर तीनों छात्राओं, जिनके द्वारा जूनियर्स को समय पर आने की हिदायत लगातार दी जा रही थी, उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है, क्योंकि रैगिंग के मामले को जीरो टाॅलरेंस की श्रेणी में रखा गया है।

उन्होंने बताया कि तीनों छात्राओं को 15 दिनों के लिए सस्पेंड किया गया है। वहीं, तीनों छात्राओं ने लिखित में माफी भी मांगी है और उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया है कि इस तरह के कार्य की पुनरावृत्ति नहीं होगी। इस स्थिति से यूजीसी को भी अवगत कराया गया है।

बताया गया है कि छात्राओं ने सामूहिक तौर पर यूजीसी में शिकायत की थी। इस शिकायत के आधार पर ही काॅलेज प्रबंधन के पास यूजीसी के निर्देश आए थे। उसी के आधार पर जांच हुई और यह पाया गया कि जूनियर्स छात्राओं पर सीनियर्स का दवाब रहता था और उसी के बाद कार्रवाई की गई है।

[AK]

इंदौर डेंटल कॉलेज का भवन और परिसर का दृश्य|
नोएडा : शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी के आरोप में 4 गिरफ्तार

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com