अमृतपाल सिंह की तलाश में यूपी गुरुद्वारा की फुटेज की जांच

पीलीभीत का मोहनापुर गुरुद्वारा(Mohanpura Gurudwara) अब पुलिस की नजर में है। 25 मार्च की शाम तक के गुरुद्वारे के सीसीटीवी फुटेज गायब हो गए हैं।
अमृतपाल सिंह की तलाश में यूपी गुरुद्वारा की फुटेज की जांच(IANS)

अमृतपाल सिंह की तलाश में यूपी गुरुद्वारा की फुटेज की जांच(IANS)

Published on
1 min read

न्यूज़ग्राम हिंदी: पीलीभीत का मोहनापुर गुरुद्वारा(Mohanpura Gurudwara) अब पुलिस की नजर में है। 25 मार्च की शाम तक के गुरुद्वारे के सीसीटीवी फुटेज गायब हो गए हैं। फरार 'वारिस पंजाब दे' नेता अमृतपाल सिंह और उसके सहयोगी पापलप्रीत सिंह से जुड़े मामले की जांच कर रही पुलिस टीम मामले की जांच करने रविवार को पीलीभीत पहुंची। गुरुद्वारा में एक कारसेवक (स्वयंसेवक) जोगा सिंह को 28 मार्च को पंजाब में फगवाड़ा के पास पाए गए एक लावारिस वाहन की बरामदगी के बाद 30 मार्च को लुधियाना में पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

<div class="paragraphs"><p>अमृतपाल सिंह की तलाश में यूपी गुरुद्वारा की फुटेज की जांच(IANS)</p></div>
Viral: अमृतपाल सिंह की एनर्जी ड्रिंक लेने वाली फोटो वायरल



पुलिस ने ड्राइवर गुरवंत सिंह को 29 मार्च को होशियारपुर से गिरफ्तार किया था।

पुलिस टीम ने यह भी पाया कि निगरानी कैमरों ने 26 मार्च से रिकॉडिर्ंग फिर से शुरू कर दी। उस तारीख के बाद रिकॉर्ड किए गए फुटेज में, उत्तराखंड नंबर प्लेट वाला वाहन पीलीभीत में बाधपुरा गुरुद्वारे के प्रमुख जत्थेदार मोहन सिंह के नाम पर पंजीकृत, देखा गया था। वाहन को गुरुद्वारा परिसर के अंदर पार्क किया गया।

--आईएएनएस/VS

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com