ईडी के सामने आज पेश होंगी के. कविता

दिल्ली आबकारी नीति मामले में बीआरएस की विधान परिषद सदस्य के. कविता आज ईडी के समक्ष पेश होंगी।
ईडी के सामने आज पेश होंगी के. कविता(Wikimedia Commons)

ईडी के सामने आज पेश होंगी के. कविता(Wikimedia Commons)

न्यूज़ग्राम हिंदी: दिल्ली आबकारी नीति मामले में बीआरएस की विधान परिषद सदस्य के. कविता आज ईडी(ED) के समक्ष पेश होंगी। इसी के मद्देनजर शनिवार को दिल्ली में सीएम चंद्रशेखर राव(Chandrashekhar Rao) के आवास के बाहर समर्थक भी सुबह से ही खड़े दिखाई दिए। गौरतलब है कि दिल्ली के आबकारी नीति मामले की जांच भारत राष्ट्र समिति बीआरएस की विधान परिषद सदस्य के कविता तक पहुंची है। ईडी ने के कविता को इस मामले में पूछताछ के नोटिस भेज 9 मार्च को बुलाया था। लेकिन 10 मार्च को कविता का दिल्ली में धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम था। इसके चलते के कविता ने ईडी से निवेदन किया था कि उन्हें 16 मार्च को बुलाया जाए। लेकिन ईडी ने कविता को 11 मार्च को पेश होने के लिए कहा।

<div class="paragraphs"><p>ईडी के सामने आज पेश होंगी के. कविता(Wikimedia Commons)</p></div>
International Women's Day: बेंगलुरु में महिलाओं को मिलेगी फ्री बस यात्रा



इससे पहले 9 मार्च को कविता ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि ईडी तो हम से पूछताछ करने की ऐसी क्या जल्दी है, ऐसी क्या आफत आने वाली है।

--आईएएनएस/VS

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com