महान गायक वाणी जयराम का निधन

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने रविवार को हैडोस रोड के पास अपने आवास पर दिवंगत पाश्र्व गायक, पद्म भूषण वाणी जयराम को अंतिम सम्मान दिया।
महान  गायक वाणी जयराम का निधन (IANS)

महान गायक वाणी जयराम का निधन (IANS)

वाणी जयराम

Published on
1 min read

न्यूज़ग्राम हिंदी: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने रविवार को हैडोस रोड के पास अपने आवास पर दिवंगत पाश्र्व गायक, पद्म भूषण वाणी जयराम को अंतिम सम्मान दिया। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के साथ राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यन और अन्य अधिकारी भी थे। स्टालिन ने मीडियाकर्मियों से कहा कि वह महान गायक के निधन से दुखी हैं। उन्होंने राज्य को कई सम्मान दिलाए। उन्होंने वाणी जयराम के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की।

77 वर्षीय वाणी जयराम इस साल मार्च में पद्मभूषण पुरस्कार से सम्मानित होने वाली थीं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पद्म भूषण पुरस्कार प्राप्त किए बिना वाणी जयराम का निधन बहुत दुखद है। उन्होंने कहा कि वाणी जयराम को उन अनगिनत गीतों के लिए याद किया जाएगा जो उन्होंने अपने जीवन काल में कई भाषाओं में गाये हैं।

मुख्यमंत्री ने दिवंगत गायक के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र भी अर्पित किया।

<div class="paragraphs"><p>महान  गायक वाणी जयराम का निधन (IANS)</p></div>
फिल्म निर्माता के. विश्वनाथ के निधन पर कमल हसन ने दी श्रद्धांजलि



थाउजेंड लाइट्स पुलिस ने एक बयान में कहा कि दिवंगत गायक की मौत गिरने और सिर फर्श पर लगने के कारण हुई है।

वाणी जयराम का अंतिम संस्कार रविवार को बेसंट नगर के सार्वजनिक श्मशान घाट में पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा।

गायकों, अभिनेताओं, राजनेताओं, नौकरशाहों और आम लोगों समेत कई हस्तियों ने वाणी जयराम को अंतिम सम्मान दिया।

--आईएएनएस/VS

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com