राहुल गांधी के बयान के बाद हंगामे के कारण स्थगित रही लोकसभा की कारवाही

राहुल गांधी(Rahul Gandhi) के लंदन में दिए गए बयान को लेकर लगातार तीसरे दिन भी संसद में हंगामा जारी रहा।
 राहुल गांधी के बयान  के बाद हंगामे के कारण स्थगित रही लोकसभा की कारवाही (IANS)

राहुल गांधी के बयान के बाद हंगामे के कारण स्थगित रही लोकसभा की कारवाही (IANS)

Published on
2 min read

न्यूज़ग्राम हिंदी:  राहुल गांधी(Rahul Gandhi) के लंदन में दिए गए बयान को लेकर लगातार तीसरे दिन भी संसद में हंगामा जारी रहा। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जारी टकराव के कारण संसद के बजट सत्र(Budget Session) के दूसरे चरण में अभी तक एक दिन भी सुचारू ढंग से लोक सभा की कार्यवाही नहीं चल पाई है। हंगामे के कारण बुधवार को सुबह 11 बजे पहले लोक सभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित की गई और 2 बजे भी हंगामा जारी रहने पर सदन की कार्यवाही को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया।

दोपहर बाद 2 बजे जब लोक सभा की कार्यवाही शुरू हुई तो एक बार फिर हंगामेदार ²श्य ही सदन में नजर आया। भाजपा सांसद लगातार राहुल गांधी से सदन में आकर माफी मांगने की मांग कर रहे थे वहीं विपक्षी सांसद सदन में तख्तियां (प्लेकार्ड) लहराकर नारेबाजी कर रहे थे।

हंगामे और नारेबाजी के बीच केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने खड़े होकर लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला के स्पष्ट निर्देश का हवाला देते हुए कहा कि सदन में प्लेकार्ड लहराना गलत है और ऐसा करने वाले सांसदों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने एक बार फिर राहुल गांधी पर सदन, लोक सभा अध्यक्ष और देश का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी विदेश में जाकर झूठ बोल रहे हैं और माफी मांगने की बजाय ये सदन में आकर तख्तियां लहरा रहे हैं।

<div class="paragraphs"><p> राहुल गांधी के बयान  के बाद हंगामे के कारण स्थगित रही लोकसभा की कारवाही (IANS)</p></div>
World Consumer Rights day: जानिए अपने ऐसे अधिकार जिनसे आप वाकिफ नहीं होंगे



लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला भी तख्तियां लहराने वाले सांसदों को कड़ी चेतावनी देते हुए उन सबसे बार- बार अपनी-अपनी सीट पर जाने और सदन चलने देने की अपील करते रहे। लेकिन हंगामा लगातार जारी रहने पर बिरला ने सदन की कार्यवाही को दोपहर बाद 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया था।

दोपहर बाद 2 बजे जब लोक सभा की कार्यवाही शुरू हुई तब भी सदन में हंगामेदार दृश्य ही नजर आया। हंगामे और नारेबाजी के कारण उस समय सदन चला रहे पीठासीन सभापति भर्तृहरि महताब को सदन की कार्यवाही को दिन भर के लिए स्थगित करना पड़ा।

--आईएएनएस /VS

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com