लोक सभा ने देश भर के युवाओं को किया महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर आमंत्रित

ये युवा संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में केंद्रीय मंत्रियों एवं अन्य गणमान्य लोगों के साथ महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि देंगे।
युवाओं को किया महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर आमंत्रित
युवाओं को किया महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर आमंत्रितIANS
Published on
1 min read

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) की जयंती पर लोक सभा सचिवालय ने देश के 28 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के स्कूलों और कॉलेजों से चयनित 99 युवा प्रतिभागियों को आमंत्रित किया है। देश भर से आए ये युवा संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में केंद्रीय मंत्रियों एवं अन्य गणमान्य लोगों के साथ महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि देंगे।

युवाओं को किया महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर आमंत्रित
महात्मा गांधी की वह पांच केरल यात्राएं



इन युवा प्रतिभागियों का चयन भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय तथा युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं के माध्यम से किया गया है। इनमें से 30 चयनित युवा प्रतिभागी देश के विकास में राष्ट्रीय नेताओं के योगदान के बारे में अपने विचार भी रखेंगे।

पूर्व प्रधानमंत्री, लाल बहादुर शास्त्री
पूर्व प्रधानमंत्री, लाल बहादुर शास्त्रीWikimedia



आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में शिक्षा मंत्रालय तथा युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के समन्वय से लोकसभा सचिवालय के संसदीय लोकतंत्र शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया है।

बताया जा रहा है कि, संसद के दौरे के दौरान देश भर से आए इन युवाओं को संसद के दोनों सदनों के कक्ष, संसदीय ग्रंथालय के साथ-साथ कर्तव्य पथ, राष्ट्रीय युद्ध स्मारक और राजघाट भी ले जाया जाएगा।

(आईएएनएस/HS)

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com