प्रधानमंत्री मोदी दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर रवाना हुए, जी-20 लीडर्स समिट में लेंगे हिस्सा

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन दिवसीय दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर रवाना हुए हैं। उन्होंने शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे दक्षिण अफ्रीका के लिए उड़ान भरी। वह दक्षिण अफ्रीका की ओर से आयोजित होने वाले 'जी-20 लीडर्स' समिट में हिस्सा लेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विमान के पास हाथ जोड़े खड़े, दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होने से पहले।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होते हुए, जी-20 लीडर्स समिट में हिस्सा लेने।IANS
Author:
Published on
Updated on
2 min read

'जी-20 लीडर्स' समिट का आयोजन जोहान्सबर्ग में होगा। यह विकासशील देशों में आयोजित होने वाला लगातार चौथा जी20 समिट होगा। समिट में प्रधानमंत्री मोदी 'जी-20' एजेंडा पर भारत का दृष्टिकोण पेश करेंगे। पीएम मोदी के समिट के तीनों सत्रों में संबोधित करने की उम्मीद है।

'जी20 लीडर्स' समिट (G20 Leaders' Summit) के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के जोहान्सबर्ग में उपस्थित कुछ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करने की उम्मीद है। वे दक्षिण अफ्रीका की ओर से आयोजित की जा रही इंडिया-ब्राजील-दक्षिण अफ्रीका (आईबीएसए) लीडर्स बैठक में भी भाग लेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) ने अपने एक संदेश में कहा, "मैं 21-23 नवंबर तक रिपब्लिक ऑफ साउथ अफ्रीका जा रहा हूं। मैं सिरिल रामफोसा (दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति) के बुलावे पर जोहान्सबर्ग में साउथ अफ्रीका की प्रेसीडेंसी में हो रहे 20वें 'जी-20 लीडर्स' समिट में शामिल होऊंगा।"

उन्होंने कहा कि यह एक खास समिट होगा, क्योंकि यह अफ्रीका में होने वाला पहला जी-20 समिट होगा। 2023 में जी-20 की भारत की प्रेसीडेंसी के दौरान अफ्रीकन यूनियन जी-20 का मेंबर बना था। यह समिट दुनिया के खास मुद्दों पर बात करने का एक मौका होगा। इस साल के जी-20 की थीम 'एकजुटता, समानता और सस्टेनेबिलिटी' है, जिसके जरिए साउथ अफ्रीका ने भारत और ब्राजील में हुए पिछले आयोजनों के नतीजों को आगे बढ़ाया है।

प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) ने कहा, "मैं समिट में 'वसुधैव कुटुम्बकम' और 'एक धरती, एक परिवार और एक भविष्य' के हमारे विजन के हिसाब से भारत का नजरिया पेश करूंगा। मैं पार्टनर देशों के लीडर्स के साथ अपनी बातचीत और समिट के दौरान होने वाले छठे 'आईबीएसए समिट' में हिस्सा लेने का इंतजार कर रहा हूं। इस विजिट के दौरान, मैं साउथ अफ्रीका में रहने वाले इंडियन डायस्पोरा के साथ अपनी बातचीत का भी इंतजार कर रहा हूं, जो इंडिया के बाहर सबसे बड़े डायस्पोरा में से एक है।"

[AK]

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विमान के पास हाथ जोड़े खड़े, दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होने से पहले।
रन फॉर जी 20 में शहरवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com