बनारस में देश के पहले सार्वजनिक परिवहन रोपवे की आधारशिला रखेंगे मोदी

रेलवे स्टेशन पहुंचने पर पर्यटक कुछ ही मिनटों में गोदौलिया पहुंच जाएंगे और फिर बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए आगे बढ़ेंगे।
बनारस में देश के पहले सार्वजनिक परिवहन रोपवे की आधारशिला रखेंगे मोदी (IANS)

बनारस में देश के पहले सार्वजनिक परिवहन रोपवे की आधारशिला रखेंगे मोदी (IANS)

कैंट रेलवे स्टेशन

Published on
1 min read

न्यूजग्राम हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 24 मार्च को अपने संसदीय क्षेत्र बनारस (Banaras) में देश के पहले सार्वजनिक परिवहन रोपवे की आधारशिला रखेंगे। पीएम वाराणसी (Varanasi) के कैंट रेलवे स्टेशन (Cantt. Raillway Station) पर इसका शिलान्यास करेंगे, जिसकी तैयारी युद्धस्तर पर चल रही है। रोपवे बनने के बाद काशी विश्वनाथ (Kashi Vishwanath) जाने वाले श्रद्धालुओं की राह आसान हो जाएगी। रेलवे स्टेशन पहुंचने पर पर्यटक कुछ ही मिनटों में गोदौलिया पहुंच जाएंगे और फिर बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए आगे बढ़ेंगे।

<div class="paragraphs"><p>बनारस में देश के पहले सार्वजनिक परिवहन रोपवे की आधारशिला&nbsp;रखेंगे&nbsp;मोदी (IANS)</p><p>  </p></div>
Railway Fact: इस रेलवे स्टेशन का नाम कोई नहीं पढ़ पाता, पढ़कर देखिए

पहले चरण में रोपवे कैंट रेलवे स्टेशन से शुरू होकर गोदौलिया चौराहे को जोड़ेगा। इस दौरान रोपवे कुल पांच स्टेशनों- कैंट रेलवे स्टेशन, विद्यापीठ स्टेशन, रथ यात्रा, गिरघर और गोदौलिया स्टेशन से होते हुए 4.5 किमी की दूरी तय करेगा।

रोपवे के चालू हो जाने के बाद एक से डेढ़ घंटे का समय घटकर 16 मिनट हो जाएगा।

साथ ही रोपवे कार में 11 लोगों के बैठने की सुविधा होगी। 555 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। प्रथम चरण के लिए 31 करोड़ रुपए की राशि जारी की जा चुकी है।

--आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com