मुगल गार्डन अब अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा (Wikimedia Commons)

मुगल गार्डन अब अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा (Wikimedia Commons)

अमृत उद्यान

मुगल गार्डन अब अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा

प्रसिद्ध और शानदार मुगल गार्डन(Mughal Garden) अब 'अमृत उद्यान'(Amrit Udyan) के नाम से जाना जाएगा।

न्यूज़ग्राम हिंदी: प्रसिद्ध और शानदार मुगल गार्डन(Mughal Garden) अब 'अमृत उद्यान'(Amrit Udyan) के नाम से जाना जाएगा। भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 'अमृत महोत्सव' की थीम को ध्यान में रखते हुए मुगल गार्डन का नाम बदलकर 'अमृत उद्यान' कर दिया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की उप प्रेस सचिव नविका गुप्ता ने कहा, आजादी के 75 साल पूरे होने के अवसर पर राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन में स्थित मुगल गार्डन को 'अमृत उद्यान' के रूप में एक सामान्य नाम दिया है। ज्ञात हो कि आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर देश में 'आजादी का अमृत महोत्सव' मनाया जा रहा है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 29 जनवरी को राष्ट्रपति भवन उद्यान उत्सव 2023 का उद्घाटन करेंगी। इस साल के उद्यान उत्सव में लोगों को 12 अनूठी किस्मों के विशेष रूप से उगाए गए ट्यूलिप्स के फूल देखने को मिलेंगे। लोग यात्रा के दौरान किसी विशेष फूल, पौधे या पेड़ के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए बगीचों में रखे क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं।

<div class="paragraphs"><p>मुगल गार्डन अब अमृत उद्यान के नाम से जना जाएगा (Wikimedia Commons)</p></div>

मुगल गार्डन अब अमृत उद्यान के नाम से जना जाएगा (Wikimedia Commons)

मुगल गार्डन



पूर्व राष्ट्रपतियों के कार्यकाल के दौरान एपीजे अब्दुल कलाम और राम नाथ कोविंद के कार्यकाल के दौरान अधिक उद्यान विकसित किए गए, जिनके नाम हैं - हर्बल-1, हर्बल-2, टैक्टाइल गार्डन, बोनसाई गार्डन और आरोग्य वनम आदि। रिपोर्ट के अनुसार, इस बार हर्बल गार्डन, बोनसाई गार्डन, सेंट्रल लॉन, लॉन्ग गार्डन और सकरुलर गार्डन करीब दो महीने तक खुले रहेंगे। उद्यान 31 जनवरी 2023 को आम जनता के लिए खुलेंगे और 26 मार्च 2023 तक खुले रहेंगे।

उद्यान विशेष श्रेणी के लिए 28 से 31 मार्च तक, किसानों के लिए 28 मार्च को, 29 मार्च को दिव्यांगजनों के लिए, 30 मार्च को रक्षा बलों, अर्धसैनिक बलों और पुलिस के कर्मियों के लिए और अदिवासी महिलाओं समेत महिलाओं के लिए 31 मार्च को खुले रहेंगे।

<div class="paragraphs"><p>मुगल गार्डन अब अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा (Wikimedia Commons)</p></div>
ये हैं कुछ बारहमासी फूलों के पौधे, आपका गार्डन रहेगा हरा-भरा



विजिटर्स को छह घंटे के स्लॉट में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच जाने की अनुमति होगी। दो पूर्वाहन स्लॉट (सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक) में सप्ताह के दिनों में 7,500 विजिटर्स और वीकेंड में प्रत्येक स्लॉट में 10,000 विजिटर्स अनुमति होगी।

दोपहर के चार स्लॉट (दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक) में सप्ताह के दिनों में प्रत्येक स्लॉट में 5,000 विजिटर्स और वीकेंड में 7,500 विजिटर्स की होगी।

--आईएएनएस/VS

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com