नागालैंड: अंगामी ट्राइब के कार्यक्रम में सिंधिया का अनोखा अंदाज, पारंपरिक धुनों पर डांस करते नजर आए

नागालैंड, पूर्वोत्तर की अद्भुत सांस्कृतिक विविधता का रंग उस समय और गहरा हो गया, तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे सिंधिया यहां के आयोजन में न सिर्फ मौजूद रहे, बल्कि पूरे उत्साह के साथ अंगामी जनजाति की धुनों और रिवाजों में घुलते हुए नजर आए।
पारंपरिक वेशभूषा में तीन लोग सांस्कृतिक नृत्य करते हुए।
नागालैंड में अंगामी जनजाति के पारंपरिक कार्यक्रम में शामिल होते सिंधिया।IANS
Author:
Published on
Updated on
2 min read

कार्यक्रम के दौरान जब पारंपरिक नगाड़ों और ड्रमों की धुनें गूंजीं, तब सिंधिया (Sindhiya) भी खुद को रोक नहीं पाए। वे वहां मौजूद समुदाय के सदस्यों के साथ पारंपरिक नृत्य करने लगे दिखे। उनके चेहरे की सहज मुस्कान और कदमों की लय ने वहां मौजूद लोगों का मन मोह लिया। स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया, जिसका जवाब सिंधिया ने उसी आत्मीयता के साथ दिया। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में शामिल होने के बाद सिंधिया ने कहा कि पूर्वोत्तर के प्रति उनका लगाव केवल औपचारिक नहीं, बल्कि आत्मिक है। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर की संस्कृति को केवल देखा नहीं जाता, इसे आत्मा से महसूस किया जाता है। अंगामी समुदाय की ऊर्जा, अनुशासन और सांस्कृतिक (Cultural) समृद्धि अद्भुत है।

अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पारंपरिक नृत्य का वीडियो शेयर करते हुए सिंधिया ने पोस्ट में लिखा, "जब अंगामी ड्रम बजते हैं, तो आप खड़े नहीं रहते, आप उनके साथ नाचते हैं। नागालैंड के अद्भुत उत्साह, ऊर्जा और जीवंत संस्कृति की गर्मजोशी के लिए हृदय से आभारी हूं।"

बता दें कि इससे पहले भी कई मौके पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का अनोखा अंदाज दिखा है। अक्टूबर में दशहरा के दौरान ग्वालियर में उनका राजशाही अंदाज देखने को मिला था। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) और पुत्र महान आर्यमन सिंधिया (Mahanaaryaman Scindia) राजसी वेशभूषा पहनकर देवघर पहुंचे थे और करीब आधे घंटे तक पूजा अर्चना की। पूजन के बाद सिंधिया ने महाआरती भी की है।

इसके बाद, उन्होंने रियासतकालीन परंपरा के तहत राज दरबार लगाया, जिसमें सिंधिया रियासत के सरदारों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और आर्यमन सिंधिया का स्वागत किया। इस मौके पर सिंधिया की रियासत के सरदारों और परिवारों के सदस्यों से भी बातचीत हुई।

[AK]

पारंपरिक वेशभूषा में तीन लोग सांस्कृतिक नृत्य करते हुए।
राजस्थान की यह जनजाति बच्चे के जन्म पर शोक मनाती है और मरने पर खुशियां

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com