बीएसएफ की मोटरसाइकिल स्टंट टीम ने बनाया नया विश्व रिकॉर्ड

कारनामा दिल्ली में बीएसएफ के दो डेयरडेविल बाइकर्स ने कर दिखाया है। बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है।
बीएसएफ की मोटरसाइकिल स्टंट टीम ने बनाया नया विश्व रिकॉर्ड
बीएसएफ की मोटरसाइकिल स्टंट टीम ने बनाया नया विश्व रिकॉर्डWikimedia
Published on
2 min read

पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ 1971 के युद्ध में मिली जीत को लेकर भारत (India) देश आज विजय दिवस (Vijay Diwas) मना रहा है। इस जीत में सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) यानी बीएसएफ (BSF) की अहम भूमिका रही थी। उसी बीएसएफ के जवानों ने शुक्रवार को विजय दिवस के मौके पर मोटरसाइकिल स्टंट (Motorcycle Stunt) करते हुए विश्व रिकॉर्ड (World Record) बनाया है। ये कारनामा दिल्ली में बीएसएफ के दो डेयरडेविल बाइकर्स ने कर दिखाया है। बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है।

बीएसएफ की मोटरसाइकिल स्टंट टीम ने बनाया नया विश्व रिकॉर्ड
Vitamin-D की कमी कर सकती है कोरोना संक्रमण को गंभीर-स्टडी

बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल की बाइक-स्टंट टीम ने एक ऐसा विश्व रिकॉर्ड बनाया है, जिसे तोड़ना काफी मुश्किल होने वाला है। बीएसएफ की जांबाज डेयरडेविल बाइकर्स की एक टीम ने शुक्रवार को ग्रुप इवेंट कैटेगरी में रॉयल एनफील्ड 350सीसी बाइक पर 12 फीट से ज्यादा ऊंची सीढ़ी के शीर्ष पर खड़े होकर दो व्यक्तियों द्वारा सबसे लंबी सवारी करने का रिकॉर्ड बनाया है।

दिल्ली में किए गए इस स्टंट में बीएसएफ के दो जवानों इंस्पेक्टर अवधेश कुमार सिंह और कांस्टेबल सुधाकर की टीम ने बाइक को बिना रुके दो घंटे, 21 मिनट और 48 सेकंड तक चलाया और 81.5 किमी की दूरी तय की। ये इस कैटेगरी का विश्व रिकॉर्ड है। बीएसएफ ने बताया कि ये लिम्का बुक ऑफ रिकार्डस (Limca Book of Records) में शामिल किया जाएगा।

बीएसएफ की मोटरसाइकिल स्टंट टीम की स्थापना 1990 में
बीएसएफ की मोटरसाइकिल स्टंट टीम की स्थापना 1990 में Wikimedia

बता दें कि बीएसएफ की मोटरसाइकिल स्टंट टीमें 1990 में अपनी स्थापना के बाद से ही दर्शकों को लुभा रही हैं। इस तरह के कई करतब लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्डस में दर्ज किए गए हैं। ऐसे में ये रिकॉर्ड विजय दिवस के मौके पर देशवासियों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं हैं।

आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com