चारपाई पर दिए के गिरने से नवजात बच्चे की आग में झुलस कर मौत  ( Pixabay )

चारपाई पर दिए के गिरने से नवजात बच्चे की आग में झुलस कर मौत ( Pixabay )

चारपाई पर दिए के गिरने से नवजात बच्चे की आग में झुलस कर मौत

गुरुग्राम(Gurugram) जिले के घाटा गांव में मंगलवार को फोल्डिंग चारपाई पर दिया (लैंप) गिर गया। जिससे झुलसकर एक नवजात बच्चे की मौत हो गई।
Published on

न्यूज़ग्राम हिंदी: गुरुग्राम(Gurugram) जिले के घाटा गांव में मंगलवार को फोल्डिंग चारपाई पर दिया (लैंप) गिर गया। जिससे झुलसकर एक नवजात बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी है। राजस्थान के भरतपुर की रहने वाली डेढ़ साल की पीड़िता का परिवार घाटा गांव में किराए के मकान में रहता है। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता के पिता सतीश काम के सिलसिले में बाहर गए हुए थे, जबकि उनकी पत्नी घर में सो रहे बच्चे को छोड़कर अपने बड़े बेटे को स्कूल से लेने चली गई थी।

<div class="paragraphs"><p> चारपाई पर दिए के गिरने से नवजात बच्चे की आग में झुलस कर मौत  ( Pixabay )</p></div>
Viral news: परिवार के विरोध के बावजूद 40 लाख सब्सक्राइबर वाले इस यूट्यूबर ने छुपकर कर ली शादी



महिला ने घर में बाहर से ताला लगा रखा था तभी घर के एक मंदिर में जलता हुआ दिया चारपाई पर गिर गया, जिससे आग लग गई। मकान मालिक और पड़ोसियों को आग लगने की जानकारी तब हुई जब रोते हुए बच्चे के साथ घर से धुआं निकलने लगा।

मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन बच्चे को नहीं बचा सके। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

--आईएएनएस/VS

logo
hindi.newsgram.com