NF रेलवे ने माल ढुलाई में 7 फिसद बढ़ोतरी की

NF रेलवे माल ढुलाई में लगातार वृद्धि दर्ज कर रहा है, लाइन का दोहरीकरण होने से विभिन्न मार्गो पर माल ढुलाई में वृद्धि हुई है।
NF रेलवे ने माल ढुलाई में 7 फिसद बढ़ोतरी की  {Wikimedia Commons}

NF रेलवे ने माल ढुलाई में 7 फिसद बढ़ोतरी की {Wikimedia Commons}

न्यूज़ग्राम हिंदी: NF रेलवे माल ढुलाई में लगातार वृद्धि दर्ज कर रहा है, लाइन का दोहरीकरण होने से विभिन्न मार्गो पर माल ढुलाई में वृद्धि हुई है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। एनएफ रेलवे के सीपीआरओ सब्यसाची डे ने कहा : वित्तवर्ष 2022-23 के दौरान 14,680 माल ढोने वाले रेक अनलोड किए गए थे। वित्तवर्ष 2021-22 की तुलना में यह 6.71 प्रतिशत की वृद्धि है, क्योंकि मार्च 2023 के दौरान 1,352 माल ढोने वाले रेक अनलोड किए गए थे।

एनएफ रेलवे ने महीने के दौरान चावल, चीनी, नमक, खाद्य तेल, खाद्यान्न, उर्वरक, सीमेंट, कोयला, फल, सब्जियां, ऑटो, टैंक, कंटेनर और अन्य सामान का परिवहन किया और उन्हें अपने अधिकार क्षेत्र के भीतर विभिन्न माल शेड में उतार दिया।

डे ने आगे कहा कि पिछले महीने के दौरान असम में मालवाहक ट्रेनों के 734 रेक उतारे गए, जिनमें से 341 आवश्यक वस्तुओं से भरे हुए थे।

उन्होंने कहा, त्रिपुरा में कुल 117 रेक, नागालैंड में 22 रेक, मणिपुर में 7 रेक, अरुणाचल प्रदेश में 8 रेक और मिजोरम में 2 रेक महीने के दौरान अनलोड किए गए। इसके अलावा, पश्चिम बंगाल में 215 रेक और बिहार में 247 माल रेक अनलोड किए गए। एनएफ रेलवे के अधिकार क्षेत्र के भीतर महीने के दौरान भी अनलोड किया गया।

<div class="paragraphs"><p>NF रेलवे ने माल ढुलाई में 7 फिसद बढ़ोतरी की  {Wikimedia Commons}</p></div>
Bihar Diwas: 111 साल का हुआ बिहार, गांधी मैदान हुआ सज संवरकर तैयार


अधिकारी ने यह भी बताया कि एनएफ के महत्वपूर्ण खंडों पर दोहरीकरण कार्यो का तेजी से निष्पादन होने से रेलवे ने माल की आवक और जावक आवाजाही में वृद्धि की है।

इसके परिणामस्वरूप माल ढुलाई में वृद्धि के अलावा आवश्यक और अन्य वस्तुओं की आवाजाही में वृद्धि हुई है।

--आईएएनएस/VS

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com