एनएफआर गुवाहाटी-सैरांग रूट पर यात्रियों को बड़ी राहत, क्रिसमस के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

गुवाहाटी-सैरांग के बीच 22-25 दिसंबर तक स्पेशल क्रिसमस ट्रेनें चलेंगी, उत्तर पूर्व में त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा के लिए।
गुवाहाटी-सैरांग के बीच 22-25 दिसंबर तक स्पेशल क्रिसमस ट्रेनें चलेंगी|
गुवाहाटी-सैरांग रूट पर 22-25 दिसंबर तक क्रिसमस स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को त्योहारों में बड़ी राहत।IANS
Author:
Published on
Updated on
2 min read

इस रूट पर हाल ही में शुरू हुई रेल कनेक्टिविटी ने मिजोरम (Mizoram) को मुख्यधारा से जोड़ा है, और त्योहारों में यात्रियों की संख्या बढ़ने से अतिरिक्त ट्रेनों की मांग थी। एनएफआर के अनुसार, ट्रेन नंबर 05609 गुवाहाटी से सैरांग के लिए सोमवार और बुधवार को चलेगी। यह 22 दिसंबर और 24 दिसंबर को सुबह 6:00 बजे गुवाहाटी से रवाना होकर शाम 7:30 बजे सैरांग पहुंचेगी।

वापसी में ट्रेन नंबर 05610 सैरांग से गुवाहाटी के लिए मंगलवार और गुरुवार को संचालित होगी। यह 23 दिसंबर और 25 दिसंबर को सुबह 6:00 बजे सैरांग से प्रस्थान कर शाम 7:50 बजे गुवाहाटी (Guwahati) पहुंचेगी। ये समयसूची यात्रियों को दिन के उजाले में यात्रा करने की सुविधा देगी।

ये स्पेशल ट्रेनें रास्ते में कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ठहराव लेंगी, जिनमें जागीरोड, चपरमुख, होजाई, लुमडिंग, माइबोंग, न्यू हाफलोंग, न्यू हरंगाजाओ, बदरपुर, कटखल जंक्शन, हैलाकांडी, लालाबजार, जमिरा और बैराबी शामिल हैं। इससे छोटे शहरों और कस्बों के यात्रियों को भी सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी।

कोच कंपोजिशन की बात करें तो प्रत्येक ट्रेन (Train) में कुल 14 कोच होंगे। इनमें दो एसी 3-टियर कोच, आठ स्लीपर क्लास कोच, दो जनरल सेकंड क्लास कोच और दो जीएसएलआर (जनरेटर कार सह लगेज) कोच शामिल हैं। यह व्यवस्था विभिन्न वर्गों के यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखकर की गई है, ताकि आरामदायक यात्रा सुनिश्चित हो।

एनएफआर का यह कदम उत्तर पूर्वी राज्यों में रेल कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण है। हाल ही में फ्लाइट कैंसिलेशन और सर्दियों की छुट्टियों में पर्यटकों की आमद से रेल यात्रा की मांग बढ़ी है। ये स्पेशल ट्रेनें (Special Trains) न केवल क्रिसमस मनाने घर जाने वालों के लिए राहत देंगी, बल्कि क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

[AK]

गुवाहाटी-सैरांग के बीच 22-25 दिसंबर तक स्पेशल क्रिसमस ट्रेनें चलेंगी|
पहली बार रेल नेटवर्क से जुड़ा मिजोरम, पीएम मोदी ने वर्चुअली दिखाई 3 ट्रेनों को हरी झंडी

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com