नोएडा : 23.75 किलो गांजे के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ नोएडा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सेक्टर-39 पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने सलारपुर क्षेत्र से गांजे की बिक्री में लिप्त एक महिला को गिरफ्तार किया है।
नोएडा पुलिस महिला तस्कर के साथ गिरफ्तारी के दौरान।
नोएडा पुलिस ने 23.75 किलो गांजे के साथ महिला तस्कर को गिरफ्तार किया।IANS
Author:
Published on
Updated on
2 min read

गिरफ्तार की गई महिला की पहचान नूर फातिमा उर्फ साहिबा, पत्नी इदरीस अहमद के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से 23 किलो 75 ग्राम गांजा और 4,500 रुपए की नकदी बरामद की है।

पुलिस के अनुसार, मुखबिर से शुक्रवार को सूचना मिली थी कि सलारपुर क्षेत्र में रहने वाली एक महिला गांजे की बिक्री में सक्रिय है। सूचना के आधार पर थाना सेक्टर-39 पुलिस ने तत्काल दबिश देते हुए उसे मौके पर ही पकड़ लिया। तलाशी के दौरान महिला के पास से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया गया, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया।

शुरुआती पूछताछ में महिला ने स्वीकार किया कि वह पिछले कई सालों से गांजे की तस्करी (Drug Smuggling) में सक्रिय है। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि नूर फातिमा उर्फ साहिबा पर पहले से ही एनडीपीएस एक्ट के कई मुकदमे दर्ज हैं। उसके खिलाफ थाना सेक्टर-39 में वर्ष 2023, 2024 और 2025 में कुल छह मामले पंजीकृत हैं। सभी मुकदमे एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत दर्ज किए गए हैं। इससे यह साफ होता है कि वह लगातार नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त और तस्करी में शामिल रही है।

पुलिस का मानना है कि इतनी बड़ी मात्रा में गांजे की बरामदगी यह संकेत देती है कि महिला किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा हो सकती है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है ताकि इस कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उन्हें भी गिरफ्तार किया जा सके।

नोएडा पुलिस (Noida Police) का कहना है कि एनडीपीएस एक्ट के तहत मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा। शहर में नशे की बिक्री और तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी और सघन चेकिंग अभियान चला रही है। गिरफ्तार की गई महिला तस्कर कई मामलों में वांछित थी और वर्षों से अवैध कारोबार में सक्रिय थी। पुलिस अब उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का खुलासा कराने की तैयारी कर रही है।

[AK]

नोएडा पुलिस महिला तस्कर के साथ गिरफ्तारी के दौरान।
बिहार: सारण में पुलिस के साथ मुठभेड़ में शराब तस्कर घायल, गिरफ्तार, नाव से भारी मात्रा में शराब बरामद

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com