नोएडा : मोबाइल स्नैचिंग गिरोह का भंडाफोड़, 4 शातिर गिरफ्तार

नोएडा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना सेक्टर-58 पुलिस ने एनसीआर में मोबाइल फोन स्नैचिंग और चोरी करते हुए, चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधिकारी और गिरफ्तार अपराधी घटनास्थल पर खड़े हुए नजर आ रहे हैं।
नोएडा पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग गिरोह का भंडाफोड़ कर 4 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया। IANS
Author:
Published on
Updated on
2 min read

पकड़े गए आरोपियों में विजय उर्फ पाती, अमन, रितेश शर्मा और कमरू शामिल हैं। इनके कब्जे से 52 चोरी के मोबाइल फोन, चोरी की एक मोटरसाइकिल, एक घटना में इस्तेमाल बाइक और दो अवैध चाकू बरामद किए गए हैं।

पुलिस ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से इन आरोपियों की गतिविधियों का पता लगाया गया। इसके बाद सेक्टर-60 स्थित विलमैर सिचवर कंपनी के पास सर्विस रोड से चारों को गिरफ्तार किया गया। गैंग के सदस्य चोरी की मोटरसाइकिल पर घूमकर नोएडा, गुरुग्राम, दिल्ली और एनसीआर में मोबाइल स्नैचिंग करते थे।

इसके अलावा, ये लोग पीजी और घरों की रेकी करके मोबाइल व लैपटॉप चोरी करते थे। अभियुक्त रितेश, जिसकी मोबाइल रिपेयर की दुकान है, चोरी के फोन अनलॉक कराकर दिल्ली के चोर बाजार में बेच देता था। रकम मिलने के बाद चारों इसे आपस में बांट लेते थे। गिरोह के मास्टरमाइंड विजय और कमरू कई बार जेल जा चुके हैं। पुलिस इनके आपराधिक नेटवर्क (Criminal Networks) और पिछले मामलों की जांच कर रही है।

गिरफ्तार आरोपियों ने पिछले कई महीनों में अलग-अलग इलाकों में दर्जनभर से अधिक वारदातें की हैं, जिनमें सेक्टर-62 शक्ति कुंज अपार्टमेंट के पास चैन स्नैचिंग, 3 दिसंबर को सेक्टर-63 से मोटोरोला फोन छीनना, सेक्टर-68 ट्रांसपोर्ट नगर से रियलमी क्लासिक फोन छीनना, सेक्टर-64, 65 और 66 समेत कई क्षेत्रों में आईफोन 13, आईफोन 16 और आईफोन 14 प्रो मैक्स सहित कई हाई-एंड मोबाइल छीनना और सेक्टर-121 के क्लियो काउंटी गेट नंबर-3 से आईफोन 16 की लूट भी इनकी घटनाओं में शामिल थे।

चारों आरोपियों पर पूर्व में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें चोरी, लूट, एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट और बीएनएस की विभिन्न धाराएं शामिल हैं। कमरू और विजय पर तो अलग-अलग थानों में दर्जनभर से ज्यादा मुकदमे पाए गए हैं। पुलिस ने बताया कि फिलहाल इनसे पूछताछ जारी है और संभावना है कि और भी बड़ी वारदातों का खुलासा हो सकता है।

[AK]

पुलिस अधिकारी और गिरफ्तार अपराधी घटनास्थल पर खड़े हुए नजर आ रहे हैं।
वर्षों से फरार शातिर ठग जम्मू-कश्मीर के सोपोर में गिरफ्तार

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com