नोएडा प्राधिकरण की सख्ती, क्लाउड किचन पर 5 लाख का जुर्माना, सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त

नोएडा प्राधिकरण ने स्वच्छ सर्वेक्षण में देश में पहला स्थान पाने के लिए अभियान तेज कर दिया है, जमीनी निरीक्षण और नियमों का सख्त पालन किया जा रहा है।
नोएडा प्राधिकरण के लिए अभियान तेज कर दिया है|
नोएडा प्राधिकरण का सख्त अभियान, क्लाउड किचन पर जुर्माना|IANS
Author:
Published on
Updated on
2 min read

इसी क्रम में मंगलवार को सेक्टर-62 स्थित क्लाउड किचन ब्लिंक कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड (Kitchen Blink Commerce Private Limited) का निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण इंदु प्रकाश सिंह (जन स्वास्थ्य) एवं गौरव बंसल, परियोजना अभियंता (जन स्वास्थ्य) के नेतृत्व में किया गया। निरीक्षण के दौरान क्लाउड किचन में बल्क वेस्ट जनरेटर से जुड़े नियमों के गंभीर उल्लंघन सामने आए। निरीक्षण में पाया गया कि उक्त क्लाउड किचन द्वारा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था।

कचरे का पृथक्करण नहीं किया जा रहा था, तरल अपशिष्ट सीधे सीवर में प्रवाहित किया जा रहा था, तथा कचरा अनधिकृत कबाड़ियों को सौंपा जा रहा था, जो शहर में विभिन्न स्थानों पर कचरा फैलाने का कारण बन रहे थे। इसके अलावा, नोएडा क्षेत्र में पूर्ण रूप से प्रतिबंधित सिंगल-यूज प्लास्टिक का पैकिंग के लिए उपयोग किया जा रहा था। कार्रवाई के दौरान लगभग 50 किलोग्राम सिंगल-यूज प्लास्टिक कंटेनर जब्त किए गए। इतना ही नहीं, बिल्डिंग के आसपास का क्षेत्र भी अत्यधिक गंदा पाया गया।

भोजन एवं अन्य अपशिष्ट पदार्थ पास के पार्कों और खुले स्थानों पर फेंके जा रहे थे, जिससे पर्यावरण और जनस्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था। इन गंभीर कमियों को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने ब्लिंक कॉमर्स पर 5 लाख रुपए का आर्थिक दंड लगाया और सख्त निर्देश दिए कि यदि भविष्य में नियमों का पूर्ण पालन नहीं किया गया तो और भी कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली प्रिंसली मार्केट में एंटी प्लास्टिक ड्राइव चलाई गई।

इस दौरान आम लोगों और दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए जागरूक किया गया। अभियान के तहत मैसर्स कोल्ड रॉक कैफे से 150 किलोग्राम और मैसर्स अल नवाब बिरयानी से 60 किलोग्राम प्लास्टिक जब्त की गई। अंत में सेक्टर-42 स्थित रकबे मोहम्मद मॉल का निरीक्षण किया गया, जहां सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग की पुष्टि हुई। मॉल से लगभग 80 किलोग्राम प्लास्टिक जब्त (Plastic Seized) की गई और प्रबंधन को चेतावनी दी गई कि नोएडा क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर आर्थिक दंड का प्रावधान है।

[AK]

नोएडा प्राधिकरण के लिए अभियान तेज कर दिया है|
एनएसई और बीएसई ने एमटीएनएल पर लगाया 5.42 लाख रुपए का जुर्माना

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com