राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस: कांग्रेस और भाजपा में श्रेय लेने की होड़ मची

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस(National Panchayat Day) के अवसर पर पंचायतों को लेकर पहल करने और उसे मजबूत बनाने को लेकर कांग्रेस और भाजपा में श्रेय लेने की होड़ भी शुरू हो गई है।
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस: कांग्रेस और भाजपा में श्रेय लेने की होड़ मची(IANS)

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस: कांग्रेस और भाजपा में श्रेय लेने की होड़ मची(IANS)

Published on
2 min read

न्यूज़ग्राम हिंदी: राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस(National Panchayat Day) के अवसर पर पंचायतों को लेकर पहल करने और उसे मजबूत बनाने को लेकर कांग्रेस और भाजपा में श्रेय लेने की होड़ भी शुरू हो गई है। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज के दिन इसके लिए अपने पिता और देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को याद करते हुए कह रहे हैं कि राजीव गांधी की इस पहल को सशक्त करना है। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पंचायतों को सशक्त करने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हुए कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उनकी सरकार ने पंचायती राज व्यवस्था को सशक्त करने का काम किया है जिससे संसद और पंचायत के बीच की दूरी कम हुई है।

राहुल गांधी ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट कर कहा, देश के सभी मुखिया, पंचों और स्थानीय निकायों के सदस्यों को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। हम सब को मिलकर महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज की कल्पना और राजीव गांधी की इस पहल को सशक्त करना है।

<div class="paragraphs"><p>राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस: कांग्रेस और भाजपा में श्रेय लेने की होड़ मची(IANS)</p></div>
जानिए क्या हैं उत्तर प्रदेश सरकार की अटल आवासीय विद्यालय योजना, किसको मिलेगा लाभ



वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की बधाई देते हुए ट्वीट कर कहा, समस्त देशवासियों को 'राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस' की बधाई। भारत के दूरगामी विकास में पंचायतों की भूमिका अत्यंत महžवपूर्ण है। विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में नीतियों की जमीनी बहाली के उद्देश्यों को पंचायतों के सशक्तीकरण के माध्यम से ही प्राप्त किया जा सकता है। मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने अपनी नीति और कार्यों से पंचायत स्तर तक विकास, स्वास्थ्य व मूलभूत सुविधाएं पहुंचाकर पंचायती राज व्यवस्था को और सशक्त करने का काम किया है। जिससे संसद और पंचायत के बीच दूरी कम हुई है और सूचनाओं का तेजी से आदान-प्रदान संभव हुआ है।

--आईएएनएस/VS

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com