समर्थकों के इस्तीफे के बाद गुलाम नबी आजाद बनाएंगे नई पार्टी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। जानकारी सामने आ रही है कि आजाद अपनी नई राजनितिक पार्टी बनाएंगे।
समर्थकों के इस्तीफे के बाद गुलाम नबी आजाद बनाएंगे नई पार्टी
समर्थकों के इस्तीफे के बाद गुलाम नबी आजाद बनाएंगे नई पार्टीGhulam Nabi Azad (Wikimedia Commons)
Published on
1 min read

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। आजाद ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पांच पन्नों का इस्तीफा भेजा है। हालांकि इसी बीच जानकारी सामने आ रही है कि आजाद अपनी नई राजनितिक पार्टी बनाएंगे।

जम्मू कश्मीर के पूर्व मंत्री और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता जीएम सरूरी ने आजाद को लेकर बड़ा बयान दिया और कहा कि, वह बीजेपी में शामिल नहीं होंगे बल्कि वह जल्द ही अपनी एक नई राजनीतिक पार्टी बनाएंगे। उनके कई समर्थकों ने इस्तीफा दिया है आजाद एक बड़े नेता रहे हैं उन्होंने कांग्रेस में अपने 50 साल दिए।

दरअसल कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए गुलाम नबी आजाद ने अपने इस्तीफे में कहा है कि उन्होंने कांग्रेस से सारे संबंध तोड़ लिए हैं।

हाल ही में, उन्होंने पार्टी द्वारा नामित किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर अभियान समिति के प्रमुख का पद छोड़ दिया था।

समर्थकों के इस्तीफे के बाद गुलाम नबी आजाद बनाएंगे नई पार्टी
कांग्रेस के जम्मू-कश्मीर अभियान समिति के पद से गुलाम नबी आजाद ने दिया इस्तीफा

उच्च सदन में विपक्ष के नेता के रूप में सेवानिवृत्त होने के बाद राज्यसभा सदस्यता के लिए नजरअंदाज किए जाने के बाद से आजाद नाखुश थे। वह पार्टी जी-23 समूह के प्रमुख नेताओं में से एक थे, जिन्होंने पार्टी में व्यापक सुधारों की मांग की थी।

(आईएएनएस/AV)

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com