लालू प्रसाद यादव के समधी के घर सुबह 8 बजे से ईडी की रेड जारी

ईडी की टीम सुबह 8 बजे से जितेंद्र यादव के आवास पर जांच कर रही है। सबसे पहले सुबह के वक्त दो गाड़ियों में ईडी के 7-8 लोग आए थे।
लालू प्रसाद यादव के समधी के घर सुबह 8 बजे से ईडी की रेड जारी(ians)

लालू प्रसाद यादव के समधी के घर सुबह 8 बजे से ईडी की रेड जारी

(ians)

जितेंद्र यादव

न्यूजग्राम हिंदी: बिहार (Bihar) के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के समधी जितेंद्र यादव (Jitendra Yadav) के गाजियाबाद स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा है। ये कार्रवाई लालू यादव से जुड़े लैंड फॉर जॉब स्कैम (Land For Job Scam) में चल रही है। जितेंद्र यादव सपा के पूर्व एमएलसी हैं और गाजियाबाद के आरडीसी राजनगर इलाके में रहते हैं।

ईडी की टीम सुबह 8 बजे से जितेंद्र यादव के आवास पर जांच कर रही है। सबसे पहले सुबह के वक्त दो गाड़ियों में ईडी के 7-8 लोग आए थे। इसके बाद दोपहर करीब 12 बजे एक और गाड़ी आई है, जिसमें ईडी के 3 सदस्य और आए।

<div class="paragraphs"><p>लालू प्रसाद यादव&nbsp;के समधी के घर सुबह 8 बजे से ईडी की&nbsp;रेड&nbsp;जारी</p><p>(ians)</p></div>
Uttar Pradesh के वह खूबसूरत पर्यटक स्थल जो आज भी पहचान के मोहताज हैं

घर का मुख्य गेट बंद करके ये सभी टीमें अंदर जांच कर रही हैं। किसी भी बाहरी व्यक्ति को अंदर आने या घर के सदस्य को बाहर जाने पर पाबंदी है। सूत्रों ने बताया, परिवार के सभी सदस्यों के फोन बंद करा दिए गए हैं।

बता दें कि लालू यादव के चौथे नंबर की बेटी रागिनी की शादी साल-2012 में जितेंद्र यादव के बेटे राहुल यादव से हुई थी। जितेंद्र यादव समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता हैं और पूर्व एमएलसी हैं। उनके बेटे राहुल यादव ने सपा के टिकट पर साल-2017 और 2022 का विधानसभा चुनाव बुलंदशहर जिले की सिकंदराबाद विधानसभा सीट से लड़ा था, लेकिन दोनों बार हार हुई। विधानसभा चुनाव के वक्त दाखिल हलफनामे के मुताबिक, राहुल के पास करीब 25 करोड़ रुपए की संपत्ति है। राहुल गाजियाबाद में एक रेस्त्रां भी चलाते हैं, जिसमें रागिनी भी उनका हाथ बंटाती हैं। करीब 5 साल पहले राहुल यादव के खाते से एक करोड़ रुपए राबड़ी देवी (Rabri Devi) के खाते में ट्रांसफर हुए थे, उस वक्त भी वे चर्चाओं में आए थे।

--आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com