एकनाथ शिंदे गुट को मिला नया चुनाव चिन्ह

एकनाथ शिंदे गुट ने इसके अलावा सूरज और पीपल का पेड़ का विकल्प भी दिया था, जिसे आयोग ने नकार दिया है।
एकनाथ शिंदे गुट:  'दो तलवारें-एक ढाल' नया चुनाव चिन्ह
एकनाथ शिंदे गुट: 'दो तलवारें-एक ढाल' नया चुनाव चिन्हWikimedia

मुंबई (Mumbai) के अंधेरी (Andheri) विधानसभा उपचुनाव को लेकर एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) गुट को चुनाव आयोग ने 'दो तलवारें-एक ढाल' (Two Swords and shield) चुनाव चिन्ह आवंटित कर दी हैं। आज ही शिंदे गुट ने अपने पसंद के 3 नाम चुनाव आयोग को भेजे थे। उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) गुट के मशाल (Mashal) निशान के बाद एकनाथ शिंदे गुट को दो तलवार के साथ एक ढाल निशान चुनाव आयोग ने दिया है। इसके पहले एकनाथ शिंदे की पार्टी को चुनाव आयोग ने बालासाहेबांची शिवसेना नाम जारी किया था। एकनाथ शिंदे गुट ने इसके अलावा सूरज और पीपल का पेड़ का विकल्प भी दिया था, जिसे आयोग ने नकार दिया है।

एकनाथ शिंदे गुट:  'दो तलवारें-एक ढाल' नया चुनाव चिन्ह
Shivsena ‘औरंगजेब सेना’ बन गई है-नवनीत राणा

सोमवार को उद्धव ठाकरे गुट को चुनाव आयोग ने शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे नाम और मशाल चुनाव निशान दिया था। अब अंधेरी विधानसभा उपचुनाव में दोनों गुट को अपने अपने नए नाम और निशान के साथ ही जाना होगा। हालांकि सूत्रों की माने तो अंधेरी उपचुनाव शिंदे की सहयोगी पार्टी भाजपा लड़ेगी।

 'दो तलवारें-एक ढाल'
'दो तलवारें-एक ढाल' IANS

गौरतलब है कि हाल ही में चुनाव आयोग ने आगामी अंधेरी विधानसभा उपचुनाव में शिवेसना (Shivsena) के नाम और चुनाव चिन्ह धनुष और तीर के इस्तेमाल पर अंतरिम रोक लगा दी थी। इसके बाद उद्धव और शिंदे दोनों गुट को नाम और निशान आवंटित किए गए हैं।

आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com