मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया प्रधानमंत्री के बारे में विवादित बयान दिया था

भाजपा ने पटेरिया के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर कर कांग्रेस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया प्रधानमंत्री के बारे में विवादित बयान दिया था
मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया प्रधानमंत्री के बारे में विवादित बयान दिया था Narendra Modi (Wikimedia Commons)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के बारे में विवादित बयान देने वाले मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजा पटेरिया को पन्ना पुलिस ने मंगलवार की सुबह दमोह जिले के हटा स्थित निवास से गिरफ्तार किया। दोपहर बाद उन्हें पवई की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पार्टी ने पटेरिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पूर्व मंत्री को गिरफ्तार करने के बाद पवई की अदालत में पेश किया गया, जहां उनकी ओर से दायर जमानत अर्जी को खारिज करते हुए उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

पटेरिया ने बीते दिनों पन्ना जिले में आयोजित कांग्रेस नेताओं की एक बैठक में विवादित बयान दिया था। जो वीडियो सामने आया है, उसमें वे कह रहे हैं, "मोदी इलेक्शन खत्म कर देगा, मोदी समाज को धर्म, जाति, भाषा के आधार पर बांट देगा। दलितों का, आदिवासियों का और अल्पसंख्यकों का भावी जीवन खतरे में है। अगर संविधान को बचाना है, तो मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहो, हत्या इन द सेंस हराने के लिए तैयार रहो।"

भाजपा ने पटेरिया के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर कर कांग्रेस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया प्रधानमंत्री के बारे में विवादित बयान दिया था
Birthday Special: दिलीप कुमार हीरो ऑफ हीरोज

नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह ने पटेरिया की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए कहा, "उन्होंने हत्या शब्द का इस्तेमाल चुनाव में हराने के संदर्भ में किया। उन्होंने चुनाव में हराने वाली बात उसी समय स्पष्ट कर दी थी। इसके बाद भी उन्होंने खेद जताया है। राजा पटेरिया की मंशा कभी इस तरह की नहीं रही। वे अहिंसा के पुजारी हैं।"

पार्टी की ओर से पटेरिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। साथ ही तीन दिन में जवाब मांगा गया है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रीShivraj Singh Chauhan (IANS)

पूर्व मंत्री पटेरिया ने हटा पुलिस को एक आवेदन दिया है, जिसमें कहा गया है कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है और उनकी छवि को धूमिल किया जा रहा है। उन्होंने स्वयं को महात्मा गांधी के आदर्शो पर चलने वाला व्यक्ति बताया है।

आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com