कमलनाथ ने कहा भाषा और धर्म के आधार पर देश को बांटा जा रहा (Wikimedia)

कमलनाथ ने कहा भाषा और धर्म के आधार पर देश को बांटा जा रहा (Wikimedia)

मध्यप्रदेश

कमलनाथ ने कहा भाषा और धर्म के आधार पर देश को बांटा जा रहा

कमलनाथ ने कहा, "हमारे बुजुर्गो ने अपना जीवन जिस संस्कृति में रहकर काटा है, वही संस्कृति आज खतरे में है।

न्यूजग्राम हिंदी: कांग्रेस (Congress) की मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) इकाई के कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) ने यहां रविवार को कहा कि "हमारे बुजुर्गो ने अपना जीवन जिस संस्कृति में रहकर काटा है, वही संस्कृति आज खतरे में है। भाषा के आधार पर, धर्म के आधार पर देश को बांटा जा रहा है।" संत रविदास (Ravidas) की जयंती पर ग्वालियर (Gwalior) में आयोजित कार्यक्रम में कमलनाथ ने कहा, "संत रविदास के गुरु कबीर (Guru Kabir) दास थे, उनकी जयंती पर हमें उनका संदेश याद रखना चाहिए। सबसे आवश्यक बात यह है कि कोई व्यक्ति छोटा या बड़ा जन्म से नहीं होता, अपने कर्म से होता है। संत रविदास ने सामाजिक न्याय का संदेश दिया था, समाज को एकजुट रखने का संदेश दिया था।"

<div class="paragraphs"><p>कमलनाथ ने कहा भाषा और धर्म के आधार पर देश को बांटा जा रहा (Wikimedia)</p></div>
Birthday Special: अभिषेक बच्चन के जन्मदिन पर जानिए क्यों टूटी उनकी और करिश्मा कपूर की सगाई

कमलनाथ ने कहा, "हमारे बुजुर्गो ने अपना जीवन जिस संस्कृति में रहकर काटा है, वही संस्कृति आज खतरे में है। भाषा के आधार पर, धर्म के आधार पर देश को बांटा जा रहा है। लोकतंत्र में चुनाव आते रहते हैं, मगर सात महीने बाद जो चुनाव होना है, उसमें किसी प्रत्याशी या पार्टी की जीत-हार का सवाल नहीं है, हमारे देश के भविष्य का सवाल है। आज संत रविदास जयंती के दिन हम इसी संस्कृति की रक्षा करने का संकल्प लें।"

कमलनाथ ने कहा, "आज हम पूज्य रविदास की जयंती पर यह संकल्प लें कि हम इस संस्कृति के रक्षक बनेंगे। बाबासाहेब ने देश को ऐसा संविधान दिया, जो पूरे विश्व में मशहूर है, कई देशों ने हमारे संविधान का अनुसरण भी किया है। परंतु यही संविधान यदि गलत हाथों में चला जाए तो देश का भविष्य क्या होगा? आज हमें यह सोचना होगा कि हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को कैसा प्रदेश और कैसा देश सौंपना चाहते हैं?"

<div class="paragraphs"><p>जातियों के नाम पर हम सबको आपस में बांटा जा रहा है</p></div>

जातियों के नाम पर हम सबको आपस में बांटा जा रहा है

ians

पूर्व मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से कहा, "हम संकल्प लें कि आज हमारा पहला लक्ष्य कोई पार्टी नहीं, कोई उम्मीदवार नहीं, बल्कि अपनी संस्कृति और अपने संविधान को सुरक्षित रखना है। देश और प्रदेश की तस्वीर अपने सामने रखिएगा, किस प्रकार धर्म के नाम पर लोगों को बांटा जा रहा है, जातियों के नाम पर हम सबको आपस में बांटा जा रहा है, परंतु हम यदि एकजुट रहेंगे तो एकता की आवाज में बहुत ताकत होती है।"

--आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com