लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण हुआ समाप्त, जानिए 2019 के मुकाबले कैसा रहा मतदान प्रतिशत?

तीसरे दौर में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर वोटिंग हुई है। इस तीसरे चरण में जिन 93 सीटों पर वोटिंग हुई है उनमें 2019 में 66.89% मतदान दर्ज किया गया था। आपको बता दें कि सबसे ज्यादा 90.66% मतदान असम की धुबरी सीट पर हुआ था।
Lok Sabha elections: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान अब खत्म हो गया है। (Wikimedia Commons)
Lok Sabha elections: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान अब खत्म हो गया है। (Wikimedia Commons)

Lok Sabha elections: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान अब खत्म हो गया है। तीसरे दौर में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर वोटिंग हुई है। इस तीसरे चरण में जिन 93 सीटों पर वोटिंग हुई है उनमें 2019 में 66.89% मतदान दर्ज किया गया था। आपको बता दें सबसे ज्यादा 90.66% मतदान असम की धुबरी सीट पर हुआ था। वहीं सबसे कम 54.53% मतदान मध्य प्रदेश की भिंड सीट पर हुआ था। आइये जानते हैं कि जिन सीटों पर इस साल वोटिंग हुई है वहां 2019 में कैसा ट्रेंड था?

चुनाव आयोग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, रात 8 बजे तक 61.45 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। पश्चिम बंगाल को छोड़ दें तो तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण रहा लेकिन केवल बंगाल में ही छिटपुट घटना सामने आई थी।

सबसे ज्यादा 90.66% मतदान असम की धुबरी सीट पर हुआ था। (Wikimedia Commons)
सबसे ज्यादा 90.66% मतदान असम की धुबरी सीट पर हुआ था। (Wikimedia Commons)

तीसरे चरण का मतदान प्रतिशत

पहले चरण की बात की जाए तो 2019 में 69.96 फीसदी मतदान प्राप्त हुआ था, जबकि 2024 में ये आंकड़ा घटकर 66.14 फीसदी हो गया। दूसरे चरण में 2019 में 70.09 फीसदी मतदान प्राप्त हुआ था, लेकिन इस साल 66.71 फीसदी पर ही सिमट कर रह गया तथा तीसरे चरण में 2019 में 66.89 फीसदी मतदान प्राप्त हुआ था, लेकिन इस बार भी यह आंकड़ा घटकर 61.45 फीसदी रह गया।

कौन सा राज्य है सबसे आगे

असम में इस बार 74.86 फीसदी मतदान प्राप्त हुआ, वहीं बिहार में 56.01 फीसदी, छत्तीसगढ़ 66.87 फीसदी, दमन दीव और दादरा नगर हवेली में 65.23 फीसदी, गोवा में 72.52 फीसदी, गुजरात में 55.22 फीसदी, कर्नाटक में 66.05 फीसदी, मध्य प्रदेश में 62.28 फीसदी, महाराष्ट्र में 53.40 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 55.13 फीसदी, तथा पश्चिम बंगाल में कुल 73.93 फीसदी मतदान प्राप्त हुए। आपको बता दें कि ये सभी राज्यों के मतदान प्रतिशत 2019 के मुकाबले कम ही रहे। चुनाव आयोग ने बताया कि असम और पश्चिम बंगाल में बंपर वोटिंग देखने को मिली है। वहीं, महाराष्ट्र में वोटिंग की रफ्तार सुस्त नजर आई।

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com