![Loksena Hind: लोकसेना हिन्द पार्टी अरविंद केजरीवाल के एक और घोटाले पर गहरी चिंता व्यक्त की है। पहले शराब घोटाला, फिर फेक मेडिसिन घोटाला, और अब फेक लैब टेस्टिंग का मामला, केजरीवाल सरकार ने नैतिकता की सारी सीमाएँ लांघ दी है।[NewsGram]](http://media.assettype.com/newsgram-hindi%2F2024-01%2F7894ce20-d9c1-4573-9b9e-0ab8428d3db6%2Fx.png?w=480&auto=format%2Ccompress&fit=max)
लोकसेना हिन्द पार्टी अरविंद केजरीवाल के एक और घोटाले पर गहरी चिंता व्यक्त की है। पहले शराब घोटाला, फिर फेक मेडिसिन घोटाला, और अब फेक लैब टेस्टिंग का मामला, केजरीवाल सरकार ने नैतिकता की सारी सीमाएँ लांघ दी है।
जिस अनैतिकता के साथ दिल्ली सरकार जानता के मैंडेट का मज़ाक बना रही है वह किसी भी ईमानदार नागरिक के लिए देखना अत्यंत दर्दनाक है। कैसे नक़ली लैब टेस्ट किए गए और नक़ली मरीज़ो का मोहल्ला क्लीनिक्स में एंट्री की गई, यह केजरीवाल सरकार के भ्रष्ट आचरण का एक और उदाहरण है।
लोकसेना पार्टी अध्यक्ष, डॉ मुनीश रायज़ादा, ने मामले पर अपनी अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा की यह एक के बाद एक घोटालों का सिलसिला अब बंद करने का समय आ गया है। डॉ रायज़ादा ने कहा की अरविंद केजरीवाल का ये नया घोटाला उनके लिए कोई आश्चर्य की बात नहीं है।
“जब सत्ता की सिर्श पे बैठा व्यक्ति (अरिविंद केजरीवाल) ख़ुद ही अनैतिक और घोटालेबाज़ हो, तो निचले स्तर पर बैठे बाबुओं और पदाधिकारियों से ईमानदारी की उम्मीद रखना व्यर्थ है”, डॉ रायज़ादा ने मामले पर बोला।”मुख्यमंत्री जी ख़ुद जेल जाने की कगार पर है और बातें व्यवस्था परिवर्तन की करते हैं”।
लोकसेना हिन्द पार्टी का दिल्ली की जनता से वादा है की एक बार सरकार में आने के बाद व्यवस्था में सुधार लाएगी और भ्रष्टाचार को प्रदेश से पूरी तरह ख़त्म कारगी।
LOKSENA HIND PARTY
Contact: +91 982 1482 507