नरेंद्र मोदी तीसरी बार बने प्रधानमंत्री, जानिए मोदी मंत्रिमंडल में कौन - कौन हैं शामिल?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 71 मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण ली। इनमें से 60 मंत्री भाजपा और 11 मंत्री अन्य दलों के हैं। इनमें 30 कैबिनेट, पांच स्वतंत्र प्रभार और 36 राज्य मंत्री हैं। उत्तर प्रदेश से सबसे अधिक 10 नेताओं को मंत्री बनाया गया है।
Modi Cabinet Oath Ceremony :  श्री नरेंद्र मोदी ने 9 जून को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण कर ली। (Wikimedia Commons)
Modi Cabinet Oath Ceremony : श्री नरेंद्र मोदी ने 9 जून को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण कर ली। (Wikimedia Commons)

Modi Cabinet Oath Ceremony : श्री नरेंद्र मोदी ने 9 जून को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण कर ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 71 मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण ली। इनमें से 60 मंत्री भाजपा और 11 मंत्री अन्य दलों के हैं। इनमें 30 कैबिनेट, पांच स्वतंत्र प्रभार और 36 राज्य मंत्री हैं। उत्तर प्रदेश से सबसे अधिक 10 नेताओं को मंत्री बनाया गया है। बिहार से आठ, गुजरात और मध्य प्रदेश से छह-छह नेताओं को मोदी की टीम में जगह मिली है। पंजाब से सिर्फ एक चेहरे को मंत्री बनाया गया है। पीएम मोदी की नई कैबिनेट में नई सोशल इंजीनियरिंग बताई जा रही है और इसके साथ ही राज्यों की सियासत का ध्यान भी रखा गया है।

मोदी सरकार 3.0 के शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा नेता संजय सेठ, सतीश चंद्र दुबे, भागीरथ चौधरी, डॉ. पेम्मासनी चंद्रशेखर, भाजपा नेता कमलेश पासवान, अजय टम्टा, डॉ. एल. मुरुगन, वी सोमन्ना, निखिल खडसे, दुर्गा दास उइके, नित्यानंद राय, राजभूषण चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली।

सहयोगी दलों में ये मंत्री रहे शामिल

बीजेपी के सहयोगी दलों में मंत्री पद की शपथ लेने वाले अन्य नेताओं में एलजेपी (रामविलास) के चिराग पासवान और राष्ट्रीय लोक दल के जयंत चौधरी शामिल रहे। इसी के साथ कुमारस्वामी, मांझी, राजीव रंजन सिंह, राम मोहन नायडू, चिराग पासवान और जयंत चौधरी ने मंत्री के रूप में शपथ ली। बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने लोकसभा चुनावों में तीसरी बार जीत दर्ज की है।

 बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने लोकसभा चुनावों में तीसरी बार जीत दर्ज की है। (Wikimedia Commons)
बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने लोकसभा चुनावों में तीसरी बार जीत दर्ज की है। (Wikimedia Commons)

सबसे युवा मंत्री बनें राम मोहन नायडू

तेलुगु देशम पार्टी के सांसद राम मोहन नायडू किंजरापु ने रविवार को राष्ट्रपति भवन में राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली। आंध्र के श्रीकाकुलम लोकसभा क्षेत्र से टीडीपी सांसद मोदी कैबिनेट 3.0 में अब तक के सबसे युवा मंत्री हैं। टीडीपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री येरन नायडू के बेटे राममोहन नायडू 36 साल के हैं। तीन बार के सांसद राम मोहन नायडू 2014 से आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। सबसे खास बात यह है कि राम मोहन नायडू ने एनडीए गठबंधन में सबसे युवा कैबिनेट मंत्री बनकर अपने पिता का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उनके पिता येरन नायडू 1996 में 39 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के मंत्री बने थे।

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com