MP-CG चुनावी के लिए BJP उम्मीदवारों की पहली सूची जारी

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ क्या आने वाले चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी कमर कसना शुरू कर दी है। MP और CG में अभी चुनावी कार्यक्रम का इलाज भी नहीं हुआ उससे पहले बीजेपी ने 60 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।
बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति बैठक 16 अगस्त  Pic: PTI
बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति बैठक 16 अगस्त Pic: PTI
Published on
2 min read

भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करती है इस लिस्ट में सारी वह सिम हैं जहां पर बीजेपी पिछली बार चुनाव जीतने में नाकामयाब रही थी। भाजपा केंद्रीय कमेटी की बैठक 16 अगस्त को हुई थी जिसके बाद 24 घंटे के अंदर बीजेपी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए 60 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में मध्य प्रदेश की 39 और छत्तीसगढ़ की 21 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम है।

इस पहली लिस्ट को दबीजेपी की नई रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है। जिसमें मुख्य ध्यान उन सीटों पर है जिसमे पिछले चुनाव में बीजेपी जीतने में नाकामयाब रही थी। लिस्ट जारी होने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक वीडियो संदेश में कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि - कांग्रेस कर रही थी 1 साल पहले उम्मीदवार घोषित करेंगे, 6 महीने पहले उम्मीदवार घोषित करेंगे। बीजेपी मैदान में हैं और युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुटी है हमने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।

बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति बैठक 16 अगस्त  Pic: PTI
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक बोले 'जय सियाराम'

बीजेपी की ओर से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव अभियान की कमान खुद गृहमंत्री राजनीति में चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह ने संभाल रखी है। ऐसे में अमित शाह लगातार इन दोनों राज्यों के दौरे कर रहे हैं। आने वाले 2024 के आम चुनाव को देखते हुए भी बीजेपी किसी भी तरह से अपनी हिंदी पट्टी के राज्यों को लेकर ढलाई बरतने के मोड में नहीं है।

बीजेपी ने सबसे पहले मुश्किल माने जाने वाली सीटों पर अपने उम्मीदवार को घोषित कर कर एक कड़ा संदेश दिया है कि वह आसानी से हार मानने वाली नहीं है। इसका फोकस ऐसी सीटों पर अधिक है जहां पर वह जीत नहीं पा रही है। और इसका एक और कारण यह भी हो सकता है कि मुश्किल सीटों पर टिकट के दावेदार कम होते हैं जिससे पार्टी के लिए पैसा लेना आसान हो जाता है।

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com