सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया का इस्तीफा राष्ट्रपति द्वारा स्वीकार

आप सरकार के दोनों नेता इस समय जेल में बंद हैं और पिछले दिनों दोनों ने मंत्रिपद से अपना इस्तीफा दे दिया था।
दिल्ली के मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का इस्तीफा (IANS)

दिल्ली के मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का इस्तीफा (IANS)

दिल्ली सरकार

Published on
1 min read

न्यूजग्राम हिंदी: दिल्ली सरकार (Delhi Government) के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और मंत्री सत्येन्द्र जैन (Satyendra Jain) का इस्तीफा राष्ट्रपति (President) द्वारा स्वीकार कर लिया गया है। गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने मंगलवार को अधिसूचना जारी कर इसकी जानकारी दी है। बता दें कि आप सरकार के दोनों नेता इस समय जेल में बंद हैं और पिछले दिनों दोनों ने मंत्रिपद से अपना इस्तीफा दे दिया था।

गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना में बताया कि राष्ट्रपति मुख्यमंत्री (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सलाह पर) मनीष सिसोदिया और मंत्री सत्येन्द्र जैन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली का त्यागपत्र, तत्काल प्रभाव से स्वीकार करते हैं। वहीं दूसरी अधिसूचना में बताया गया कि राष्ट्रपति ने दिल्ली के मुख्यमंत्री की सलाह पर सत्येन्द्र जैन का त्यागपत्र भी तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है।

<div class="paragraphs"><p>दिल्ली के मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का इस्तीफा (IANS)</p></div>
Assam सीएम की पत्नी Rinki Bhuyan Sarma ने Manish Sisodia पर किया मानहानि का मुकदमा

गौरतलब है कि शराब टेंडर घोटाले में गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से राहत नहीं मिलने के बाद मनीष सिसोदिया ने दिल्ली सरकार से इस्तीफा दे दिया था। वहीं सिसोदिया के साथ ही मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 9 महीने से जेल में बंद सत्येंद्र जैन ने भी अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को भेजा था।

--आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com