उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय रहाणे ने बताया कि राहुल गांधी वापस अमेठी से चुनाव मैदान में उतरेंगे। उत्तर प्रदेश भारत की राजनीति में सबसे महत्वपूर्ण राज्य है और आजादी के बाद से लगभग हर प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश से ही जीत कर आया है। ऐसे में राहुल गांधी की फिर से अमेठी से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे है।
राजनीति में उत्तर प्रदेश को राजनीतिक प्रयोगशाला भी कहा जाता है ऐसे में कांग्रेस राहुल गांधी के सारे उत्तर प्रदेश में अपनी चुनावी वापसी करना चाहती है। वर्तमान में राहुल गांधी केरल के वायनाड से सांसद हैं उन्हें 2019 में अमेठी में स्मृति ईरानी से करारी हार का सामना करना पड़ा था।
आने वाले आम चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने पार्टी में कई बड़े फेरबदल किए हैं इसमें से एक अंदरूनी फेरबदल था कि यूपी कांग्रेस की कमान अजय राय को दे देना और अब अजय राय ने राहुल गांधी की उत्तर प्रदेश में वापसी को लेकर जो बात कही है वह उत्तर प्रदेश कांग्रेस को मानसिक रूप से बल प्रदान करेगी।
उन्होंने प्रियंका गांधी का नाम लेते हुए बोला कि प्रियंका गांधी जो संसदीय सीट चाहेगी हम उसका समर्थन करेंगे। और उन्होंने साथ में यह भी कहा कि अगर प्रियंका गांधी वाराणसी से लड़ना चाहेगी जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीट है वहां भी हम उन्हें जीताने के लिए पूरी की जान लगा देंगे।
आपको बता दें कि राहुल गांधी तीन बार अमेठी सीट से सांसद रहे हैं सबसे पहली बार 2004 में अमेठी सीट से सांसद बने थे लेकिन 2019 के आम चुनाव में भाजपा की कद्दावर नेता स्मृति ईरानी ने उन्हें अमेठी से हरा दिया था। राहुल गांधी को इस हार का अंदेशा था इसलिए उन्होंने 2019 चुनाव में दो जगह से चुनाव लड़ा था एक अमेठी और एक केरल के वायनाड से जहां से वह अभी वर्तमान में सांसद है।