
यात्रा जब कटिहार (Katihar) के कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र में पहुंची, तब वे स्थानीय मखाना किसानों से मिले। इस दौरान वे किसानों के साथ तालाब में भी उतरे और मखाना निकाला। इस क्रम में उन्होंने किसानों से मखाना के तैयार होने की पूरी प्रक्रिया की भी जानकारी ली। राहुल (Rahul Gandhi) ने किसानों की समस्याओं को भी जाना। इस क्रम में उनके साथ बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम भी थे।
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) यात्रा के दौरान लगातार लोगों से मिल रहे हैं। भीड़ को देखते हुए प्रशासन और पुलिस पहले से ही पूरी तरह से अलर्ट हैं। वोटर अधिकार यात्रा के सातवें दिन की शुरुआत आज नवगछिया से हुई है। यह यात्रा आज कटिहार से डुमर, भोला पासवान चौक, कोढ़ा होते हुए हसनगंज रोड, टिलास गाँव होते हुए पूर्णिया पहुंचेगी।
इस यात्रा में बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejasvi Yadav) के साथ महागठबंधन में शामिल अन्य घटक दलों के नेता भी शामिल हो रहे हैं। बिहार (Bihar) में गहन मतदाता पुनरीक्षण के खिलाफ जारी इंडिया ब्लॉक (I.N.D.I.A block) की वोटर अधिकार यात्रा के तीसरे चरण में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी शामिल होंगी। वे दो दिन 26 और 27 अगस्त को इस यात्रा से जुड़ेंगी। इसके अलावा तीसरे चरण में यूपी के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), तमिलनाडु (Tamil Nadu) के सीएम एमके स्टालिन (Stalin), कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी शामिल होंगे।
बता दें कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की वोटर अधिकार यात्रा 17 अगस्त को बिहार के सासाराम से शुरू हुई है। इस यात्रा में इंडिया ब्लॉक में शामिल राजद के नेता तेजस्वी यादव (Tejasvi Yadav) सहित घटक दलों के सभी नेता भी शामिल हैं। 16 दिन की यह यात्रा लगभग 20 जिलों से होकर गुजरेगी और 1,300 किलोमीटर का सफर पूरा करेगी। एक सितंबर को पटना (Patna) में बड़ी रैली के साथ यात्रा का समापन होगा। (IANS/BA)