प्रधानमंत्री सुप्रीम कोर्ट में आयोजित संविधान दिवस में भाग लेंगे
प्रधानमंत्री सुप्रीम कोर्ट में आयोजित संविधान दिवस में भाग लेंगेWikimedia Commons

प्रधानमंत्री सुप्रीम कोर्ट में आयोजित संविधान दिवस में भाग लेंगे

1949 में संविधान सभा द्वारा भारत के संविधान को अपनाने के उपलक्ष में 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है।
Published on

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शनिवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में संविधान दिवस (Constitution Day) समारोह में भाग लेंगे, जहां वह ई-कोर्ट प्रोजेक्ट (E-Court Project) के तहत विभिन्न नई पहलों की शुरूआत करेंगे।

यह प्रोजेक्ट अदालतों की आईसीटी सक्षमता के माध्यम से वादियों, वकीलों और न्यायपालिका को सेवाएं प्रदान करने का एक प्रयास है।

1949 में संविधान सभा द्वारा भारत के संविधान को अपनाने के उपलक्ष में 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है।

प्रधानमंत्री सुप्रीम कोर्ट में आयोजित संविधान दिवस में भाग लेंगे
आज के युवाओं में है “Can Do” स्पिरिट- Narendra Modi

प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की जाने वाली पहलों में वर्चुअल जस्टिस क्लॉक, जस्टिस मोबाइल एप 2.0, डिजिटल अदालतें और एसथ्रीडब्ल्यूएएएस शामिल हैं।

वर्चुअल जस्टिस क्लॉक अदालत के स्तर पर न्याय वितरण प्रणाली के महत्वपूर्ण आंकड़ों को प्रदर्शित करने की एक पहल है, जिसमें अदालत के स्तर पर दैनिक, साप्ताहिक और मासिक आधार पर स्थापित मामलों, निपटाये गए मामलों और लंबित मामलों का विवरण दिया गया है।

न्यायालय द्वारा निपटाये गये मुकदमों की स्थिति को जनता के साथ साझा कर न्यायालयों के कामकाज को जवाबदेह और पारदर्शी बनाने का प्रयास है।

सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट Wikimedia Commons

जनता जिला अदालत की वेबसाइट पर किसी भी अदालत प्रतिष्ठान की वर्चुअल जस्टिस क्लॉक का उपयोग कर सकती है।

जस्टिस मोबाइल ऐप 2.0 न्यायिक अधिकारियों के लिए प्रभावी अदालत और मामले के प्रबंधन के लिए उपलब्ध एक उपकरण है, जो न केवल उनकी अदालत बल्कि उनके अधीन काम करने वाले व्यक्तिगत न्यायाधीशों के लंबित मामलों और निपटान की निगरानी करता है।

डिजिटल कोर्ट कागज रहित अदालतों में संक्रमण को सक्षम करने के लिए न्यायाधीशों को अदालत के रिकॉर्ड को डिजीटल रूप में उपलब्ध कराने की एक पहल है।

आईएएनएस/PT

logo
hindi.newsgram.com