Video: संसद में राहुल गांधी का 'Flying Kiss', स्मृति ईरानी ने बताया 'अभद्रता'

राहुल गांधी के फ्लाइंग किस को लेकर स्मृति ईरानी समेत कई महिला सांसदों ने की स्पीकर को शिकायत।
राहुल गांधी (Pic: Wikimedia Commons)
राहुल गांधी (Pic: Wikimedia Commons)
Published on
1 min read

बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव पर भाषण देने के बाद राहुल गांधी ने संसद से जाने के पहले बीजेपी सांसदों की तरफ फ्लाइंग किस दिया जिस से कई महिला सांसदों ने इस व्यवहार से नाराज़ होकर स्पीकर से इसको शिकायत कर दी।

हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल हुई थी उसके बाद वह पहली बार पार्लियामेंट में भाषण देने आए थे और भाषण समाप्त होने के बाद ही इतना बड़ा विवाद हो गया।

राहुल गांधी के बाद केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने अपना भाषण शुरु किया इस भाषण में होने राहुल गांधी की जमकर आलोचना की और इस कृत्य को अभद्रता बताया।


स्मृति ईरानी का कहना था कि संसद में पहले कभी किसी पुरुष का महिला विरोधी व्यवहार इतना स्पष्ट नहीं हुआ जितना आज राहुल गांधी ने किया. वो सदन, जहां महिलाओं की गरिमा की रक्षा के लिए कानून बनाए जाते हैं, एक सत्र के दौरान स्त्री विरोधी हरकत का गवाह बनता है. मेरा सवाल यह है कि उसे कठघरे में खड़ा किया जाना चाहिए?

शिकायत एप्लीकेशन का फोटो
शिकायत एप्लीकेशन का फोटो

केंद्रीय कृषि मंत्री शोभा करंदलाजे ने फ्लाइंग किस को लेकर राहुल गांधी पर निशाना सादा और उसको अनुचित बताया साथ ही उन्होंने सभी महिला सांसदों के साथ मिलकर इसकी शिकायत लोकसभा स्पीकर से भी की।

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com